मोदी ने जे.डी. वेंस के बच्चों को दिए खास तोहफे, दिखाया आवास का दौरा
भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती देने के प्रयास में व्यक्तिगत गर्मजोशी का संदेश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीन बच्चों—एवान, विवेक और मिराबेल—का 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर आत्मीय स्वागत किया।
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंस के साथ गर्मजोशी से गले मिलते हुए उनका अभिनंदन किया और उषा वेंस से भी सौहार्दपूर्ण बातचीत की। इस दौरान बच्चों के साथ प्रधानमंत्री का विशेष लगाव देखने को मिला। साझा किए गए वीडियो में पीएम मोदी एवान और विवेक को अपनी गोद में बिठाकर मुस्कुराते हुए बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने तीनों बच्चों को भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर से जुड़ी एक सुंदर भेंट—मोरपंख—प्रदान किया, जो भारतीय संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। इस भावुक मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस के बीच औपचारिक द्विपक्षीय वार्ता भी हुई।
इससे पहले दिन में, वेंस परिवार ने राजधानी स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का दर्शन किया। इस मौके पर बच्चे भारतीय पारंपरिक परिधान में नजर आए—एवान और विवेक ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था, जबकि मिराबेल ने कढ़ाईदार अनारकली पहन रखी थी। मंदिर के सौंदर्य और शांति से प्रभावित होकर उपराष्ट्रपति वेंस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारत की मेहमाननवाजी के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “आपकी आतिथ्य और करुणा के लिए दिल से धन्यवाद। भारत ने जिस सुंदरता और निपुणता से यह मंदिर बनाया है, वह अतुलनीय है। हमारे बच्चों ने इसे विशेष रूप से पसंद किया।”
वेंस परिवार ने इसके बाद जनपथ स्थित ‘सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम’ का भी दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय हस्तशिल्प कला को करीब से देखा और सराहा।
द्विपक्षीय वार्ता के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी वेंस परिवार के सम्मान में एक निजी रात्रिभोज का भी आयोजन करने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि जे.डी. वेंस का यह चार दिवसीय भारत दौरा भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल के अनुसार, इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर विचार-विमर्श होगा। वेंस अपने भारत प्रवास के दौरान दिल्ली के बाद जयपुर और आगरा भी जाएंगे।