पापड़-अचार से आत्मनिर्भरता की राह : 20 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
यूको आरसेटी मुंगेर ने दिया स्वरोजगार का मंत्र
तारापुर (मुंगेर)। यूको बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) मुंगेर द्वारा आयोजित 20 दिवसीय पापड़, अचार एवं मसाला निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। यह प्रशिक्षण 11 अप्रैल से शुरू होकर आज संपन्न हुआ, जिसमें तारापुर क्षेत्र की 30 महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
समापन समारोह में आरसेटी मुंगेर के निदेशक श्री रोहन, संकाय सदस्य देवेंद्र कुमार एवं सन्नी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री रोहन ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पापड़, अचार और मसाला पाउडर जैसे घरेलू उत्पादों के निर्माण में निपुणता प्राप्त करना आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने प्रतिभागियों को संदेश देते हुए कहा, “आपके हाथों में हुनर है, अब जरूरत है आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की। यदि आप इस कौशल का सही इस्तेमाल करें तो न केवल खुद का बल्कि अपने परिवार का भी आर्थिक सशक्तिकरण कर सकते हैं।” उन्होंने प्रशिक्षण को सिर्फ सीखने का नहीं, बल्कि जीवन में बदलाव लाने वाला अवसर बताया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। किसी ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए मसाला मिश्रण की विधि को यादगार बताया, तो किसी ने कहा कि पहली बार हाथों से कुछ बनाने और बेचने की प्रेरणा मिली। यह प्रशिक्षण डोमेन स्किल ट्रेनर वीणा राय द्वारा प्रदान किया गया, जिन्हें प्रतिभागियों ने प्रेरणास्रोत बताया।
आरसेटी की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रशिक्षण से लौटते प्रतिभागी अब आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर में अपना योगदान देने को तैयार दिखे।