लाहौर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई, एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
पाकिस्तानी हमले के बाद भारत ने दिखाया दम, सीमा पर बढ़ा तनाव

नई दिल्ली। सीमा पार से की गई सैन्य उकसावे की कार्रवाई का करारा जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने शुक्रवार तड़के पाकिस्तान के लाहौर स्थित एक महत्वपूर्ण एयर डिफेंस इंस्टॉलेशन को सटीक स्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा गुरुवार देर रात पंजाब, राजस्थान, गुजरात और जम्मू-कश्मीर के कई सैन्य ठिकानों पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में की गई।

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत प्रेस वार्ता में बताया कि पाकिस्तान की ओर से एक साथ कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिनमें पठानकोट, अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर, भटिंडा, आदमपुर, जालंधर, चंडीगढ़, और भुज जैसे उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र शामिल थे। भारत की ‘इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस ग्रिड’ ने इन सभी प्रयासों को विफल कर दिया।

भारतीय सिस्टम ने सभी मिसाइलें और ड्रोन किए नष्ट
भारतीय रक्षा प्रणाली ने S-400 और आकाश मिसाइल जैसे आधुनिक हथियारों से लैस होकर सभी पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। घटनास्थलों पर मिले मलबे से पाकिस्तान की ओर से हमले की पुष्टि हुई है।

भारत ने दी संयमित पर सख्त प्रतिक्रिया
रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत का रुख अब भी संतुलित और गैर-उकसावे वाला है, लेकिन किसी भी भविष्यवर्ती हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी। लाहौर स्थित एयर डिफेंस रडार को नष्ट करना इस रणनीति का हिस्सा रहा, जिसे सटीकता और सैन्य संतुलन के साथ अंजाम दिया गया।

सीमा पर बढ़ी गोलीबारी, 16 नागरिकों की मौत
पाकिस्तान ने एलओसी के कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी और उरी जैसे क्षेत्रों में मोर्टार और भारी गोलाबारी तेज कर दी है। इस हमले में अब तक 16 भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं।

सेना ने दी चेतावनी, संयम को कमजोरी न समझे पाकिस्तान
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी तोपों को चुप कराने के प्रयास किए हैं। सेना ने दोहराया कि भारत शांति चाहता है, लेकिन किसी भी कीमत पर अपनी संप्रभुता की अनदेखी नहीं होने देगा।

स्थिति पर नजर, कूटनीतिक विकल्प खुले
सरकार ने कहा है कि हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और सभी कूटनीतिक विकल्प भी खुले हैं। राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है और उसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

 अमर शर्मा—  TWM News

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *