विराट ने कहा अलविदा: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर 14 साल के सुनहरे युग का अंत
— 123 टेस्ट में बनाए 9,230 रन, 30 शतक और 7 दोहरे शतक के साथ रचा इतिहास
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। 14 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के बाद 36 वर्षीय कोहली ने इस खेल के सबसे पारंपरिक प्रारूप को अलविदा कहते हुए एक भावुक संदेश सोशल मीडिया पर साझा किया।
उन्होंने लिखा, “मैं कृतज्ञता से भरे दिल के साथ इस सफर को अलविदा कह रहा हूं – इस खेल के लिए, उन साथियों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और उन सभी के लिए जिन्होंने मुझे सराहा।”
विराट ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिनमें 30 शतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं – जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर (4), सचिन तेंदुलकर (6), वीरेंद्र सहवाग (6) और राहुल द्रविड़ (5) जैसे दिग्गजों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।
“सफेद जर्सी में खेलना हमेशा खास रहेगा”
विराट ने अपने पोस्ट में टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम को भी जाहिर किया। उन्होंने लिखा, “इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, तराशा और जीवन के सबक सिखाए जो मेरे साथ हमेशा रहेंगे। सफेद कपड़ों में खेलने का अपना एक अलग ही जादू होता है, जो किसी और प्रारूप में नहीं मिलता।”
10,000 रन का सपना अधूरा
हालांकि विराट टेस्ट में 10,000 रन पूरे नहीं कर पाए, लेकिन उनका योगदान इस आंकड़े से कहीं ऊपर माना जाएगा। उनका आखिरी टेस्ट दौरा ऑस्ट्रेलिया रहा, जहां उन्होंने एक शतक जरूर लगाया, लेकिन प्रदर्शन उनके स्तर के मुताबिक साधारण रहा।
टेस्ट क्रिकेट को जीवंत बनाए रखा
जब दुनिया टी-20 और वनडे की ओर झुक रही थी, तब विराट ने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने समर्पण से इस फॉर्मेट को नई ऊर्जा दी। उनकी आक्रामक कप्तानी और क्लासिकल बल्लेबाजी ने इस पारंपरिक प्रारूप को जीवित बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाई।
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स कई बार विराट की तुलना खुद से कर चुके हैं और उनके टेस्ट क्रिकेट के प्रति जुनून की सराहना की है।
भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत
विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास भारतीय क्रिकेट में एक युग के अंत की तरह देखा जा रहा है। इससे पहले दिसंबर में आर अश्विन और हाल ही में रोहित शर्मा ने भी टेस्ट से विदाई ली थी।
कोहली ने अंत में लिखा, “इस फॉर्मेट से विदा लेना आसान नहीं है, लेकिन अब यह सही लगता है। मैंने इसे सब कुछ दिया और इसने मुझे उससे कहीं अधिक लौटाया।”
— खेल संवाददाता
TWM न्यूज अनिरुद्ध नारायण