बिहार की माटी से उठेगा सिनेमा का सुगंध, पटना में ‘स्टॉकर’ की विशेष स्क्रीनिंग को लेकर तैयारियां पूरी
तस्वीरों में उतरने को तैयार तीन फिल्में, समाज के मुद्दों पर आधारित होगा आयोजन
पटना। राजधानी की फ़िज़ाओं में एक बार फिर सिनेमा की खुशबू घुलने वाली है। बिहार के स्थानीय फिल्मकारों द्वारा बनाई गई तीन फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राजा बाजार स्थित कॉम्प्लेक्स सिनेमा हॉल में इस रविवार एक विशेष सिनेमा समारोह का आयोजन किया जाएगा, जहाँ ‘स्टॉकर’, ‘चेकमेट’ और ‘यादें’ जैसी फिल्मों की प्रस्तुति होगी।
इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। सामाजिक सरोकारों और स्थानीय प्रतिभा को मंच देने के इस प्रयास को लेकर आयोजक रंजन कुमार ने TWM News से बातचीत में बताया, “हम पूरी तैयारी के साथ हैं। इस कार्यक्रम में बिहार की मिट्टी से निकली सच्ची कहानियों को फिल्मी पर्दे पर उतारा जाएगा। कई गणमान्य अतिथि भी इस मौके पर शामिल रहेंगे।”
‘स्टॉकर’ बनेगी प्रमुख आकर्षण
आयोजन की मुख्य फिल्म ‘स्टॉकर’ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जो लड़कियों के खिलाफ हो रही स्टॉकिंग की घटनाओं को केंद्र में रखती है। निर्देशक अमन कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रतीक्षा सिंह, शिवम पांडे, अंशु, यश और आशुतोष जैसे कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है।
फिल्म निर्माता शिवांशु सिंह सतत संपर्क में
इस कार्यक्रम को लेकर पिछले दो दिनों से फिल्म के निर्माता शिवांशु सिंह ‘सत्या’ लगातार तैयारियों की निगरानी में हैं। जय सिंह राठौड़, जो इस आयोजन के समन्वयक हैं, ने बताया, “यह केवल एक स्क्रीनिंग नहीं, बल्कि एक फिल्मी उत्सव होगा। शिवांशु जी मुंबई से शनिवार तक पटना पहुंचेंगे।”
‘चेकमेट’ और ‘यादें’ भी होंगी प्रदर्शित
निर्देशक लोकेश रंजन की दो शॉर्ट फिल्में ‘चेकमेट’ और ‘यादें’ भी स्क्रीनिंग का हिस्सा होंगी। ‘चेकमेट’ एक कैफे में खेले गए शतरंज के खेल के बहाने गहराते मनोवैज्ञानिक ट्विस्ट को उजागर करती है, जबकि ‘यादें’ प्रेम, प्रतीक्षा और पीड़ा की गहन अनुभूति को दर्शाती है।
कई चर्चित चेहरे होंगे शामिल
इस विशेष आयोजन में बिहार के चर्चित कलाकारों, रंगकर्मियों, शिक्षकों और सिनेप्रेमियों की उपस्थिति रहेगी। साथ ही, पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे, प्रो. विनीत कुमार सिंह, प्रो. प्रिया मनीष सहित कई गणमान्य हस्तियां कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।
स्थानीय सिनेमा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की पहल
आयोजकों का उद्देश्य न सिर्फ मनोरंजन, बल्कि स्थानीय फिल्मकारों को मंच देना और उनके कार्य को व्यापक पहचान दिलाना है। उड़ताबिहारी प्रोडक्शन और बिज़ ग्रोथ एलिवेटर प्रा. लि. इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं।
TWM NEWS
पटना | संवाददाता