Jamalpur/ Munger

पूजा को लेकर मोहनपुर काली नंबर 2 का भंडार कक्ष खुला,भक्तों में खुशी का माहौल

 

पुलिस व केंद्रीय विसर्जन समिति सदस्यों की पहल में चल रहा विवाद हुआ समाप्त।

लौहनगरी जमालपुर स्थित मोहनपुर काली नंबर 2 का भंडार कक्ष को लेकर समिति सदस्यों के बीच विवाद सोमवार को आपसी सुलह के साथ ही खत्म हो गया है। इससे भक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। तथा पूजा-पाठ को लेकर समिति सदस्यगण जुट गए हैं। इस बावत मोहनपुर काली नंबर 2 के अध्यक्ष राकेश कुमार राउत ने बताया कि समिति के पूर्व अध्यक्ष मंटू राउत के कब्जे में मंदिर का भंडार कक्ष था।चूंकि भंडार कक्ष को लेकर समिति सदस्यों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। इसलिए पूजा पाठ में समिति सदस्यों व भक्तों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति के अध्यक्ष सोनम कुमार उर्फ बबलू पासवान के समक्ष रखा, तथा उनकी पहल पर अदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ सर्वजीत के हस्तक्षेप पर दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह हो करा दिया गया है।इससे भक्तों व समिति सदस्यों में हर्ष व्याप्त है। मौके पर केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति के मीडिया प्रभारी,बमबम यादव,सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद पासवान,नप वार्ड नंबर 22 के पार्षद बृजमोहन राउत सहित पूजा समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *