Jamalpur/ Munger
पूजा स्थलों को सीसीटीवी कैमरा से लैस करें पूजा समिति: एसडीओ
दुर्गा पूजा में पुलिस-पदाधिकारियों की गश्ती रहेगी तेज: एसडीपीओ
दुर्गा पूजा की पहली पूजा रविवार को शुरू होते ही जहां भक्त का मंदिर पहुंचना और पूजा में शामिल होना शुरू हो गया है।वहीं जिला व स्थानीय पुलिस प्रशासन भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में कराने के लिए लक्षित है।मुंगेर एसडीओ संजय कुमार और एसडीपीओ राजेश कुमार ने शहर के विभिन्न दुर्गा व काली मंदिरों का सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं का जायजा लिया।
पुलिस-प्रशासन की टीम योग माया बड़ी दुर्गा स्थान,मारवाड़ी दुर्गा स्थान,बंगाल बारोबारी दुर्गा स्थान,दलहट्टा दुर्गा स्थान,टीप टॉप की बड़ी काली,ईस्ट कॉलोनी सार्वजनिज दुर्गा स्थान,नयागांव दुर्गा स्थान सहित अन्य पूजा स्थल पहुंची,मंदिर का निर्माणाधीन पूजा पंडाल,जर्जर सड़कों का भी जायजा लिया।इसके अलावा पूजा समितियों से बातचीत कर भक्तों की सुविधाओं और सुरक्षा पर बल दिया।
मौके पर एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि पूजा स्थलों को सीसीटीवी कैमरा की जद में रखना जरूरी है।पूजा के दौरान मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है।वहीं सड़कों पर मेला-ठेला में असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं। इसलिए सीसीटीवी कैमरा लगाकर, पुरूष व महिला द्वार अलग अलग बनाकर शांतिपूर्वक पूजा कराएं।
एसडीपीओ राजेश कुूमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहेगी। इसके लिए विशेष बल की तैनाती होगी, पूजा स्थानों सहित चौक-चौराहों पर जवानों की गश्ती और तैनाती की जाएगी। वहीं जगह जगह दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्तियों होनी शेष है।मौके पर जमालपुर बीडीओ नंद कुमार, आदर्श थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदू सहित पुलिस जवान मौजूद थे।