100 से अधिक अवैध संरचनाएं हटाई गईं
मुंगेर।
मालदा डिवीजन के भागलपुर-टिकानी रेलखंड में सोमवार को रेलवे भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे ने 56 झोपड़ियां और 44 मवेशी शेड सहित कुल 100 से अधिक अवैध संरचनाओं को हटाकर भूमि को कब्जामुक्त किया।
रेलवे भूमि को मुक्त कराने की पहल
पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर भविष्य के बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों का मार्ग प्रशस्त करना था। यह अभियान यात्री सुरक्षा और रेलवे परिचालन को अधिक कुशल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
शांतिपूर्ण तरीके से चला अभियान
संपूर्ण कार्रवाई सीनियर सेक्शन इंजीनियर (वर्क्स), भागलपुर की देखरेख में की गई। अभियान के दौरान आरपीएफ प्रभारी और विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस अभियान को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न किया गया, और किसी भी प्रकार की हिंसा या विरोध की घटना नहीं हुई।
जनता से सहयोग की अपील
मालदा डिवीजन ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वे रेलवे भूमि पर अवैध कब्जा न करें और रेलवे के बुनियादी ढांचे और सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयासों में सहयोग करें। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
रेलवे के विकास में आएगी गति
अभियान के बाद रेलवे भूमि पर अवरोध खत्म होने से न केवल रेलवे के विकास कार्यों में तेजी आएगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा भी बढ़ेगी। मालदा डिवीजन के इस कदम को स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने सराहा है।