गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बैंक ऑफ बड़ौदा
जमालपुर शाखा ने गौरांग प्राप्त पाठशाला में सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंद छात्रों को सहायता प्रदान की। बैंक ने विद्यालय को छह सीलिंग फैन भेंट किए, साथ ही छोटे कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए।
बैंक ऑफ बड़ौदा हर वर्ष 26 जनवरी, 15 अगस्त और 20 जुलाई (बैंक स्थापना दिवस) पर इसी प्रकार के समाजहितकारी कार्यों का आयोजन करता है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अनुराग कुमार ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ बैंक सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभाता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की पहल जारी रहेगी।
ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) के सचिव अंशुमान कुमार ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी सेवाओं और सामाजिक कार्यों के कारण आम जनता व सरकारी विभागों की पहली पसंद बन चुका है। उन्होंने सरकार से अपील की कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की बजाय उन्हें और मजबूत किया जाए तथा बड़े उद्योगपतियों द्वारा बकाया ऋणों की वसूली कर बैंकिंग प्रणाली को सशक्त बनाया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की भारी कमी है, विशेष रूप से लिपिक संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी में। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस बेरोजगारी के दौर में युवाओं के लिए अधिक से अधिक सरकारी बैंक भर्ती अभियान चलाए जाएं।
कार्यक्रम में बैंक के कई अधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे। बैंक ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भी सामाजिक उत्थान के लिए ऐसे कार्य जारी रहेंगे।