भागलपुर स्टेशन पर विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान, 239 मामलों से ₹1.78 लाख का राजस्व अर्जित
भागलपुर, 19 फरवरी – मालदा रेल मंडल के अंतर्गत बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने और यात्रियों में अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज भागलपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व मालदा मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr.DCM) सुश्री अंजन द्वारा किया गया।
जांच अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (CMI) श्री प्रणय कुमार, फूल कुमार शर्मा और संजीव कुमार गुप्ता के साथ टिकट जांच स्टाफ और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम शामिल थी। यह विशेष अभियान रेलवे के नियमों को सख्ती से लागू करने, बिना टिकट यात्रा पर नियंत्रण और रेलवे राजस्व में वृद्धि के लिए चलाया गया।
अभियान के दौरान कुल 239 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिससे रेलवे को ₹1,78,860 का राजस्व प्राप्त हुआ। इस अभियान का सकारात्मक प्रभाव भागलपुर स्टेशन के काउंटर टिकट बिक्री में भी देखने को मिला, जिससे राजस्व वृद्धि को और बढ़ावा मिला।
मालदा रेल मंडल द्वारा समय-समय पर ऐसे विशेष जांच अभियान चलाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवा और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैध टिकट के साथ यात्रा करें और रेलवे नियमों का पालन कर अनुशासित यात्रा को बढ़ावा दें।