भयानक अग्निकांड के पीड़ितों को यूथ फाउंडेशन का सहारा, ₹50,000 की आर्थिक मदद से दिया संबल
सामाजिक सरोकार की मिसाल बनी यूथ फाउंडेशन की पहल
खगड़िया,
गौशाला रोड स्थित एक लकड़ी की दुकान और समीपवर्ती बिस्कुट फैक्ट्री में पिछले दिनों लगी भीषण आग ने दो परिवारों की आजीविका पर गहरी चोट पहुंचाई। इस दुर्घटना में जहां व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह स्वाहा हो गए, वहीं भविष्य की आशाएं भी राख हो गईं। लेकिन इस संकट की घड़ी में यूथ फाउंडेशन खगड़िया ने एक बार फिर मानवीयता की मिसाल पेश की है।
भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री संजय खंडेलिया के मार्गदर्शन में फाउंडेशन ने पीड़ित परिवारों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह मदद केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि संकट में सहारा देने की संवेदनशील पहल मानी जा रही है।
श्री खंडेलिया ने सहायता प्रदान करते हुए कहा, “समाज के हर वर्ग के दुःख-दर्द में साथ खड़ा रहना ही हमारी प्राथमिकता है। यूथ फाउंडेशन की यह पहल पीड़ित परिवारों के पुनर्निर्माण में सहायक बनेगी।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों के व्यवसाय पुनः पटरी पर लाने तक फाउंडेशन हरसंभव मदद करता रहेगा।
फाउंडेशन की इस सहायता में न कोई औपचारिकता थी, न कोई शर्त — यह सेवा की भावना से प्रेरित एक निःस्वार्थ प्रयास था। संगठन ने यह भी उम्मीद जताई कि पीड़ित परिवार जल्द ही फिर से आत्मनिर्भर बनकर अपने व्यवसाय को पुनः प्रारंभ करेंगे।
यूथ फाउंडेशन की यह पहल न केवल पीड़ितों के लिए राहत लेकर आई, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और संवेदना का भी सशक्त संदेश छोड़ गई।