“बिहार में नया सियासी संकेत! JDU कार्यकर्ताओं ने दी निशांत कुमार को राजनीति में लाने की आवाज़”

पटना। बिहार की राजनीति में एक नई हलचल तेज़ हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है। JDU कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों ने इस बहस को और हवा दे दी है। कार्यकर्ताओं का साफ कहना है कि अब समय आ गया है जब निशांत कुमार राजनीति में उतरकर अपने पिता की सियासी विरासत को संभालें।

JDU दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर

शहर के विभिन्न इलाकों में JDU समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टरों में बड़े अक्षरों में लिखा गया है— “बिहार करे पुकार, निशांत कुमार अब करो हुंकार!” इन नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने संकेत दिया है कि वे पार्टी में नए नेतृत्व की मांग कर रहे हैं। पोस्टरों में निशांत कुमार को JDU का भविष्य बताया गया है और उनके राजनीति में आने की अपील की गई है।

समर्थकों की बढ़ती मांग

JDU के कार्यकर्ताओं और कुछ वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि निशांत कुमार में नेतृत्व की क्षमता है और वे बिहार की राजनीति में एक नई पहचान बना सकते हैं। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं, तो JDU को मजबूती मिलेगी और पार्टी में एक नया उत्साह देखने को मिलेगा।

नीतीश और निशांत की अब तक की चुप्पी

इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। निशांत कुमार का अब तक राजनीति से दूर रहना और सार्वजनिक जीवन में कम नज़र आना कई सवाल ख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *