हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में पंचकुला, हरियाणा में चुनौती पेश करेगी टीम
पंचकुला (हरियाणा)। ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-3 में पारा लॉन बाउल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित छठी पारा लॉन बाउल्स चैंपियनशिप 2024-25 में बिहार की 23 सदस्यीय टीम दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम का नेतृत्व पारा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव और जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह कर रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में मुंगेर जिले से कुल 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं। मुंगेर से चयनित खिलाड़ियों में हिमांशु कुमार, अभिजीत कुमार, दिवाकर कुमार, सौरव कुमार, श्रवण कुमार, रामकृष्ण परमहंस, मनीष कुमार, विकास कुमार, सुजीत कुमार राज, सुजीत कुमार, पिंटू कुमार, प्रीतम कुमार, नंदन कुमार, सोनाली कुमारी और लाखों कुमारी शामिल हैं। वहीं, बेगूसराय जिले से अजय कुमार साव और धीरज कुमार टीम का हिस्सा हैं।
टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
टीम के शानदार प्रदर्शन को लेकर मुंगेर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, राजनेताओं और खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं। आर्ट, कल्चर एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, मुंगेर जिला खो-खो संघ, योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन, डांस बैटल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार, मुंगेर पीडब्ल्यूडी संघ, कराटे एसोसिएशन और फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, बिहार मुंगेर चैप्टर के गणमान्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राथमिकता दिव्यांग खेल को बढ़ावा देना – हरिमोहन सिंह
टीम के कप्तान और बिहार पारा लॉन बाउल्स एसोसिएशन के महासचिव हरिमोहन सिंह ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता दिव्यांग खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि बिहार की टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी और चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी। सिंह ने विश्वास जताया कि टीम का उत्साह और मेहनत इस प्रतियोगिता में बिहार को सम्मान दिलाएगी।