13 नवम्बर को मध्यावधि चुनाव, चार प्रमुख मुद्दों के साथ जनता के बीच जोरदार प्रचार
पटना
बिहार में चार प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों—तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज—में आगामी 13 नवम्बर को मध्यावधि चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव में जन सुराज पार्टी ने अपनी उम्मीदवारी पेश करते हुए सभी क्षेत्रों में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया है। पार्टी का दावा है कि इन चारों सीटों पर उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिससे अन्य दलों के प्रत्याशियों के लिए चुनौती बढ़ती दिखाई दे रही है।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य रमेश सिंह ने जनता से अपील की है कि बिहार में बदलाव लाने के लिए वे पार्टी का समर्थन करें। पार्टी ने अपनी पांच मुख्य प्राथमिकताओं को लोगों के सामने रखा है, जो बिहार के विकास और समृद्धि की दिशा में एक नई पहल के रूप में देखे जा रहे हैं।
पार्टी के पांच मुख्य लक्ष्य
1. युवाओं का पलायन रोकना: बिहार में 10 से 15 हज़ार रुपये की रोजगार गारंटी देने का वादा।
2. बुजुर्गों के लिए पेंशन: 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को प्रतिमाह 2000 रुपये पेंशन का प्रावधान।
3. महिलाओं के लिए सस्ता ऋण: सरकारी गारंटी के तहत महिलाओं को केवल 4% ब्याज पर ऋण, जिससे उन्हें व्यवसाय करने में मदद मिलेगी।
4. बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: 15 साल तक हर गरीब परिवार के बच्चों के लिए मुफ्त और विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था।
5. किसानों की आय में वृद्धि: नकदी फसलें उगाने वाले किसानों के लिए मुफ्त मजदूर की व्यवस्था, ताकि खेती से अधिक आय हो सके।
रमेश सिंह ने कहा कि बिहार के विकास और खुशहाली के लिए इन पांच लक्ष्यों को जन-जन तक पहुँचाना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं, बल्कि बिहार में स्थायी विकास की नींव रखने का अवसर है।
जनता में बढ़ रही है जन सुराज पार्टी के प्रति सकारात्मक धारणा
चुनावी प्रचार के दौरान इन मुद्दों पर जनता में गहरी रुचि देखी जा रही है, जिससे जन सुराज पार्टी के प्रति समर्थन का माहौल बनता हुआ नजर आ रहा है।