नई दिल्ली
कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले को लेकर भारत ने कड़ा विरोध जताया है और कनाडाई सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कनाडा सरकार से आग्रह किया है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसे हमलों से बचा जा सके।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बयान जारी कर कहा, “हम ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर पर चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसक गतिविधियों की निंदा करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
मामले पर गहरी चिंता जताते हुए MEA ने कहा, “हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हम यह उम्मीद करते हैं कि वहां की सरकार हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और दोषियों को सजा दिलवाएगी।”
‘रेड लाइन पार की खालिस्तानी उग्रवादियों ने’
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कनाडाई संसद सदस्य चंद्र आर्या ने भी इस हमले की निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि कनाडा में खालिस्तानी उग्रवादियों ने हिंसा की एक सीमा पार कर दी है। उन्होंने लिखा, “ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर में खालिस्तानी चरमपंथियों का हमला दर्शाता है कि यह उग्रवाद कनाडा में कितना गहरा हो चुका है।”
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि खालिस्तान के झंडे लिए कुछ लोग लाठियों से मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला कर रहे हैं।