राँची
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ने से उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेमोरियल अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सोरेन साहिबगंज में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
चंपई सोरेन के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आने के बाद उनका शुगर लेवल असामान्य रूप से उतार-चढ़ाव करने लगा, जिसके चलते डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत टीएमएच ले जाने की सलाह दी। सूत्रों के अनुसार, पूर्व सीएम के स्वास्थ्य में सुधार के प्रयास जारी हैं और चिकित्सकों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है।
इस बीच, सोरेन की साहिबगंज के बरहेट में आयोजित सभा, जहां वे मुख्य वक्ता के तौर पर भाग लेने वाले थे, को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, उनके निकटवर्ती सूत्रों ने बताया कि तबीयत स्थिर होने के बावजूद वे सभा को वर्चुअली संबोधित कर सकते हैं।
पूर्व सीएम के स्वास्थ्य की जानकारी मिलते ही समर्थकों और नेताओं में चिंता की लहर दौड़ गई है। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने फिलहाल उनके स्वास्थ्य पर नजर रखते हुए किसी भी बड़ी चिंता से इनकार किया है।