नई दिल्ली।
कॉमिक-कॉन इंडिया का बारहवां संस्करण इस बार दिल्ली में 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। ओखला स्थित एनएसआईसी एग्जीबिशन ग्राउंड में तीन दिन चलने वाले इस आयोजन में एनिमे, कॉमिक्स और फैंटेसी वर्ल्ड के प्रशंसकों के लिए ढेरों सरप्राइज होंगे।
आयोजन में इंडियन और इंटरनेशनल पॉप-कल्चर की झलक पेश की जाएगी। भारतीय प्रकाशन घराने जैसे इंडसवर्स, याली ड्रीम्स क्रिएशन्स, होली काऊ एंटरटेनमेंट और बाकरमैक्स के अलावा बेस्टसेलिंग लेखक रयान नॉर्थ और ईस्नर अवॉर्ड विजेता कलाकार जेसन लू जैसे अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
कॉमिक-कॉन इंडिया के संस्थापक जतिन वर्मा ने कहा, “इस साल का आयोजन हमारे लिए एक बड़ा कदम है। नोडविन गेमिंग के साथ साझेदारी ने इसे और भव्य बना दिया है। यह आयोजन हमारे फैंस के बिना संभव नहीं था। यह उत्सव उनके लिए ही है।”
गेमिंग और मनोरंजन के लिए खास आयोजन
कॉमिक-कॉन का मुख्य आकर्षण हमेशा की तरह “द गेमिंग एरीना” होगा, जिसमें गेमिंग टूर्नामेंट, वर्चुअल रियलिटी और कई इंटरैक्टिव अनुभव शामिल होंगे। इसके साथ ही कॉमिक्स, खिलौने, परिधान और एसेसरीज़ की एक शानदार रेंज भी प्रदर्शित की जाएगी।
मनोरंजन के लिए देश के चर्चित स्टैंड-अप कॉमेडियन जैसे रवि गुप्ता, रोहन जोशी, आशीष सोलंकी और प्रनव शर्मा के परफॉर्मेंस दर्शकों को लुभाएंगे। इसके अलावा, “मैड आर्टिस्ट” के नाम से प्रसिद्ध रॉब और हिप-हॉप कलाकार फॉटी सेवन भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
प्रत्येक आगंतुक के लिए खास गिफ्ट
आयोजन के दौरान हर आगंतुक को इमेज कॉमिक्स का विशेष संस्करण “रेडियंट ब्लैक” और एक कॉमिक-कॉन इंडिया बैग तोहफे में मिलेगा।
कॉमिक-कॉन इंडिया 2024 का यह संस्करण न केवल भारतीय पॉप-कल्चर का उत्सव है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय फैंटेसी और गेमिंग की दुनिया को भारतीय दर्शकों के करीब लाने का प्रयास भी है।
रिपोर्ट: अनिरुद्ध नारायण
(मीडिया छात्र, पटना)