ईद उल-फ़ित्र का जश्न: देशभर में नमाज और खुशियों के साथ रमजान का समापन

देशभर में मस्जिदों में उमड़ी भीड़, दुआओं के साथ मनाया त्यौहार

सोमवार को पूरे भारत में ईद उल-फ़ित्र का पर्व श्रद्धा, भाईचारे और उल्लास के साथ मनाया गया। रमजान के पवित्र महीने के समापन पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन-चैन की दुआ मांगी।

राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक जामा मस्जिद में हजारों लोगों ने जुटकर नमाज अदा की। सफेद कुर्ते-पायजामे और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे लोगों ने खुदा के सामने सजदा कर सुख-समृद्धि की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी और मीठी सेवइयों का स्वाद चखा।

पटना में गांधी मैदान पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान पर ईद की नमाज के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। मैदान में नमाजियों की कतारें दूर तक फैली थीं। पूरे माह रोजा रखने के बाद ईद की नमाज अदा करते हुए लोगों ने खुदा का शुक्रिया अदा किया। नमाज के बाद बाजारों में रौनक दिखी, जहां लोगों ने मिठाइयां और नए कपड़े खरीदे।

मुंबई और भोपाल में भी उत्साह का माहौल
मुंबई के जूना मस्जिद और माहिम दरगाह में भी बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान मस्जिदों के आसपास के बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। लोग सेवइयां, कपड़े और उपहार खरीदते नजर आए।

वहीं, भोपाल में  नमाज के दौरान कुछ लोगों ने काले बैंड बांधकर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध जताया। हालांकि, विरोध के बावजूद नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

ईद के बाजारों में दिखी रौनक
ईद के मौके पर देशभर में बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल देखी गई। हैदराबाद के चारमीनार इलाके और कोलकाता की नक़्क़ोड़ा मस्जिद के पास दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी। लोग नए कपड़े, मिठाइयां और तोहफे खरीदते नजर आए।

ईद  का यह पर्व सिर्फ खुशी और उमंग का नहीं, बल्कि दान और सेवा का भी प्रतीक है। लोगों ने जरूरतमंदों को खाना और कपड़े बांटकर ईद का सच्चा मतलब दर्शाया। इस अवसर पर गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद कर मानवता का संदेश दिया।

 

रिपोर्ट – जुवेरिया ज़फ़र

(मीडिया छात्र, पटना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *