गया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार सुबह जेडीयू की पूर्व विधान पार्षद (MLC) मनोरमा देवी के गया स्थित आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई नक्सली संगठनों से उनके कथित संबंधों की जांच के तहत की जा रही है। छापेमारी के दौरान NIA को भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई, जिसके बाद नोट गिनने के लिए एसबीआई से विशेष मशीन मंगाई गई है।

जानकारी के अनुसार, मनोरमा देवी पर नक्सली गतिविधियों से जुड़ाव के पुख्ता सबूत मिलने के बाद NIA ने यह कदम उठाया। गुरुवार की सुबह 4:30 बजे NIA की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से उनके आवास पर धावा बोला। सुरक्षा के मद्देनजर घर के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

NIA की टीम ने घर की गहन तलाशी ली और नकदी की बरामदगी के बाद जांच की प्रक्रिया तेज कर दी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितनी रकम बरामद की गई है। नोट गिनने का काम जारी है और जल्द ही नकदी की सटीक राशि का खुलासा होगा।

सूत्रों के अनुसार, मनोरमा देवी के परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी की जा रही है। एनआईए की इस कार्रवाई ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *