पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 6,199 सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर कुल ₹8,837.77 करोड़ की लागत आएगी।
मुख्यमंत्री ने 1 अणे मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से इन योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिकारियों को परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने नियमित मरम्मत और रखरखाव पर विशेष जोर दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, “ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने 6,199 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है, जिनकी कुल लागत ₹8,837.77 करोड़ है।”
मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना का योगदान
कार्यक्रम में 763 सड़कों (947 किलोमीटर) और चार पुलों (435 मीटर) का उद्घाटन किया गया, जिन पर ₹983 करोड़ खर्च हुए हैं। ये परियोजनाएं मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत पूरी की गई हैं।
मरम्मत और उन्नयन कार्यों का विस्तार
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क मरम्मत कार्यक्रम के तहत 972 सड़कों (1,904 किलोमीटर) की मरम्मत पर ₹1,113 करोड़ खर्च किए गए। वहीं, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विकास योजना के तहत 33 सड़कों (104 किलोमीटर) का उन्नयन ₹92 करोड़ की लागत से हुआ है।
शिलान्यास की गई परियोजनाओं का विवरण
इस अवसर पर 1,472 सड़कों (1,571 किलोमीटर) और पांच पुलों (304 मीटर) के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया, जिनकी अनुमानित लागत ₹1,824 करोड़ है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत 442 सड़कों (1,701 किलोमीटर) और एक पुल (27 मीटर) के उन्नयन के लिए ₹1,739 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “ग्रामीण सड़कों और पुलों का समय पर निर्माण और रखरखाव हमारी प्राथमिकता है। इससे न केवल ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि प्रदेश के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।”
सरकार का यह कदम बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएगा।
रिपोर्ट: अनिरुद्ध नारायण
(मीडिया छात्र, पटना)