गुजरात में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई, 550 से अधिक हिरासत में

अहमदाबाद/सूरत, 
गुजरात में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान चलाते हुए अहमदाबाद और सूरत से 550 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। विशेष ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी), क्राइम ब्रांच, एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच (PCB) और स्थानीय पुलिस बलों की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता हासिल की गई है।

विशेष ऑपरेशंस ग्रुप के उपायुक्त राजदीप सिंह नाकूम ने बताया कि सभी पकड़े गए लोग फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उनकी पहचान की जा रही है और प्रक्रिया पूरी होते ही इन्हें बांग्लादेश भेजने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

सूरत में रातभर चला अभियान
सूरत में शुक्रवार देर रात शुरू हुए एक विशेष अभियान के तहत एसओजी, डिटेक्टिव क्राइम ब्रांच (DCB), एएचटीयू, पीसीबी और शहर पुलिस ने मिलकर 100 से अधिक अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। अधिकारियों के अनुसार, ये सभी लोग जाली पहचान पत्रों के जरिए यहाँ रह रहे थे।

अहमदाबाद में सुबह तड़के कार्रवाई
इसी कड़ी में अहमदाबाद में शनिवार तड़के करीब 3 बजे शुरू हुए अभियान में अपराध शाखा, एसओजी, आर्थिक अपराध शाखा (EOW), जोन 6 और मुख्यालय टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए 400 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। अपराध शाखा के उपायुक्त अजीत रजियन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चंदोला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर दबिश दी गई थी।

विशेष निर्देशों पर चला अभियान
क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त शरद सिंगल ने बताया कि गृह मंत्री, पुलिस आयुक्त और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यह राज्यव्यापी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया, “अहमदाबाद में अप्रैल 2024 से अब तक दर्ज दो एफआईआर के तहत 127 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए थे, जिनमें से 77 को पहले ही देश से बाहर भेजा जा चुका है।”

उन्होंने कहा कि चंदोला क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध प्रवासियों के रहने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और अब तक 457 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ और दस्तावेजों की जांच के बाद इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *