होली पर पूर्व रेलवे की सौगात: यात्रियों की सुविधा के लिए 7 विशेष ट्रेनें
36,500 से अधिक बर्थ और 800 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी
मुंगेर। होली पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने सात अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। ये ट्रेनें हावड़ा, आनंद विहार, मालदा टाउन, उधना, कोलकाता, पुरी, पुणे और दिल्ली जैसे प्रमुख गंतव्यों के बीच संचालित की जाएंगी।
रेलवे के अनुसार, इन स्पेशल ट्रेनों में कुल 36,500 बर्थ और 800 अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को आरक्षण की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
ये रहेंगी विशेष ट्रेनें और उनके संचालन का कार्यक्रम:
- हावड़ा-आनंद विहार स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03009/03010: हावड़ा से 06, 16, 20 व 24 मार्च को तथा आनंद विहार से 08, 18, 22 व 26 मार्च को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 03011/03012: हावड़ा से 07, 11, 15, 19 व 23 मार्च को तथा आनंद विहार से 09, 13, 17, 21 व 25 मार्च को चलेगी।
- यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल सहित 18 स्टेशनों पर रुकेगी।
- मालदा टाउन-उधना स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03417/03418: मालदा टाउन से 16 व 22 मार्च को तथा उधना से 18 व 24 मार्च को चलेगी।
- यह ट्रेन भागलपुर, साहिबगंज, जमालपुर समेत 28 स्टेशनों पर ठहरेगी।
- कोलकाता-पुरी स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03101/03102: कोलकाता से 13, 18 व 20 मार्च को तथा पुरी से 14, 19 व 21 मार्च को चलेगी।
- यह ट्रेन कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड समेत प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
- मालदा टाउन-पुणे स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03425/03426: मालदा टाउन से 21 मार्च को और पुणे से 23 मार्च को रवाना होगी।
- इस ट्रेन का ठहराव भागलपुर, जमालपुर समेत 27 स्टेशनों पर होगा।
- मालदा टाउन-आनंद विहार (टी) स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03435/03436: मालदा टाउन से 17 मार्च को तथा आनंद विहार (टी) से 18 मार्च को चलेगी।
- यह ट्रेन 19 स्टेशनों पर रुकेगी।
- मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03413/03414: मालदा टाउन से 15 व 16 मार्च को तथा दिल्ली से 16 व 19 मार्च को चलेगी।
- यह ट्रेन 27 स्टेशनों पर ठहराव लेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोचों की सुविधा उपलब्ध होगी। टिकट बुकिंग की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।