नीतीश कैबिनेट विस्तार के बीच प्रशांत किशोर का BJP पर हमला
बिहार बीजेपी नेतृत्व पर उठाए सवाल, कहा – पहचान का संकट झेल रही पार्टी
पटना। बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की हालत बेहद कमजोर हो गई है और पार्टी अपने ही फैसलों से खुद को मुश्किल में डाल रही है।
‘बिहार बीजेपी नेतृत्व विहीन, नहीं है कोई प्रभावशाली चेहरा’
प्रशांत किशोर ने बीजेपी की मौजूदा नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की जनता के बीच कोई पहचान नहीं है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर उन्हें किसी गांव में खड़ा कर दिया जाए तो शायद 10 लोग भी उन्हें पहचानने में असमर्थ रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, लेकिन बिहार में उसका कोई प्रभावी नेतृत्व नहीं है। पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश कुमार के सहारे टिकी हुई है, जिससे उसकी स्वतंत्र पहचान खत्म हो रही है।
‘अगले चुनाव में भुगतना पड़ेगा नुकसान’
प्रशांत किशोर ने बीजेपी की रणनीति को गलत करार देते हुए कहा कि गठबंधन के नाम पर पार्टी अपनी साख गंवा रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर बीजेपी ने बिहार में नेतृत्व परिवर्तन कर मजबूत चेहरा नहीं उतारा, तो आगामी चुनावों में इसका बड़ा नुकसान होगा।