जावेद मसूद कादरी बने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव
पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए करेंगे कार्य, पत्रकार जगत में खुशी की लहर
खण्डवा, मप्र।
वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक सरोकारों से जुड़े जावेद मसूद कादरी को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देशन में एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज़ तथा वरिष्ठ अधिवक्ता अल्ताफ कुरैशी की संस्तुति पर की गई। नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी द्वारा जारी किया गया।
जावेद मसूद कादरी खण्डवा जिले के प्रमुख पत्रकार हैं, जो वर्तमान में यूट्यूब न्यूज़ चैनल आल न्यूज टाइम्स के प्रधान संपादक, दैनिक आज तक 24 (भोपाल) के खण्डवा जिला विशेष प्रतिनिधि तथा प्रेस मिडिया (हैदराबाद) के जिला संवाददाता के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें पत्रकारिता जगत में उनके निष्पक्ष कार्य और जनसरोकार से जुड़ी रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है।
नियुक्ति के बाद कादरी ने कहा, “इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का उद्देश्य पत्रकारों की एकता को मजबूत करना, उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ आवाज़ उठाना और जमीनी स्तर तक पत्रकारों को संगठित करना है। मैं संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।”
उनकी नियुक्ति पर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं पत्रकार समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र मिश्रा, महासचिव गिरीराज सिंह, कोषाध्यक्ष सलमान अहमद, काउंसिल सदस्य एजाजुल हक़, विदर्भ अध्यक्ष सैय्यद जाकिर हुसैन, मराठवाड़ा अध्यक्ष मोहम्मद ताबिश, प्रदेश महासचिव मिर्जा शफीक बेग, प्रदेश प्रवक्ता एस के जागीरदार, वरिष्ठ पत्रकार गुल फराज खान (रांची), सैय्यद खालिद हुसैन (सिंगापुर), चंद्रशेखर चौहान (भोपाल), संत शरण द्विवेदी (रीवा), शकील खान (बुरहानपुर), सुमेश तायडे, मनोज मिश्र (नेपानगर), मोहम्मद हसन (शहडोल), रशीद हसन (कटनी), जाहिद मंसूरी (इंदौर), चेतन बैरवा (सुप्रीम कोर्ट वकील), जावेद अख्तर (भोपाल), अमान खान, तालिब हुसैन (जबलपुर) सहित देशभर से जुड़े पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
कई वरिष्ठ पत्रकारों का मानना है कि जावेद कादरी के नेतृत्व में संगठन पत्रकारों की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से रखेगा और मीडिया बिरादरी को एक नई दिशा मिलेगी।