रांची
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के विधायक जैरम महतो ने अपनी पहली विधानसभा स्पीच में युवाओं से जुड़े रोजगार और जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने सरकार से इस विषय पर गंभीरता से विचार-विमर्श करने और छात्रों की चिंताओं को दूर करने की मांग की।
जैरम महतो ने नव-निर्वाचित स्पीकर रवींद्र नाथ महतो को बधाई देते हुए कहा कि राज्य के युवाओं को सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं और रोजगार के मुद्दे को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं के भविष्य के प्रति संवेदनशील रहना होगा।
दूसरे दिन रवींद्र नाथ महतो बने स्पीकर
विशेष सत्र के दूसरे दिन विधानसभा कार्यवाही की शुरुआत स्पीकर के चुनाव से हुई। रवींद्र नाथ महतो को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से विधानसभा स्पीकर चुना गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका नाम प्रस्तावित किया, जिसे सीनियर नेताओं सरयू राय, जनार्दन पासवान, अरूप चटर्जी, रमेश्वर उरांव और जैरम महतो समेत सभी ने समर्थन दिया।
मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेताओं ने दी बधाई
चुनाव के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने रवींद्र नाथ महतो को स्पीकर की कुर्सी तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि रवींद्र नाथ महतो के पिछले कार्यकाल में विधानसभा ने सफलतापूर्वक काम किया, और यह सदन बिना किसी भेदभाव के संचालित होता है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार और विपक्ष दोनों का राज्य के विकास में अहम योगदान है और जनता के जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए।
विपक्ष ने भी दी अपनी राय
परिवहन मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने नए विधायकों को पर्याप्त समय देने और विपक्ष की मांगों पर ध्यान देने का आग्रह किया।