संदिग्ध उग्रवादियों ने लेटहर में सात वाहन फूंके, कोयला परिवहन प्रभावित
झारखंड में बुधवार को 38 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे में 12.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
झारखंड के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि सबसे अधिक मतदान महेशपुर में 17.52 प्रतिशत हुआ। इसके बाद सिल्ली में 17.02 प्रतिशत और सारठ में 16.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
चुनाव में 14,219 ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। इनमें से अब तक 65 बैलट यूनिट, 105 कंट्रोल यूनिट और 178 वीवीपैट को बदला गया है। डॉ. अरोड़ा ने जानकारी दी कि मतदान के दौरान अब तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
लेटहर में उग्रवादियों का आतंक, वाहन जलाए
दूसरी ओर, लेटहर जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात संदिग्ध उग्रवादियों ने आतंक फैलाने के उद्देश्य से सात भारी वाहनों में आग लगा दी। ये वाहन डीवीसी संचालित ट्यूबेड कोयला खदान से कोयला परिवहन के लिए जा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, उग्रवादियों ने ड्राइवरों के साथ मारपीट की और उन्हें डराने के लिए 15-20 राउंड फायरिंग की। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा है कि उग्रवादी कोयला खदान क्षेत्र में निर्माण कार्य और परिवहन को बाधित कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते थे। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
लेटहर जिले में मतदान 13 नवंबर को संपन्न हुआ।