मुंगेर
गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण उत्पन्न बाढ़ से भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पिछले कुछ दिनों से बाधित थी। बीते 21 सितंबर को सुल्तानगंज और रतनपुर के बीच पटरियों पर पानी भर जाने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था।
मालदा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले इस रेलखंड पर 24 सितंबर को 16:15 बजे ट्रैक फिटनेस बहाल कर दी गई और सभी ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए फिलहाल कुछ गति प्रतिबंध लागू किए गए हैं।
डीआरएम गुप्ता के अनुसार, अप लाइन पर चलने वाली ट्रेनों के लिए किलोमीटर 335/25 से 350/41 के बीच 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति सीमा तय की गई है, जबकि डाउन लाइन में किलोमीटर 350/42 से 335/26 के बीच यही गति सीमा लागू रहेगी।
रेलवे प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है ताकि यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के समय पर संचालन को सुनिश्चित किया जा सके। सभी ट्रेनें अब सामान्य रूट से संचालित हो रही हैं और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए रेलवे अधिकारी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।
बाइट: मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम मालदा डिवीजन