‘केसरी चैप्टर 2’ में जलियांवाला बाग के नायक की कहानी, अक्षय ने कहा – असली इतिहास को सामने लाना चाहता हूं
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में लॉन्च किया गया। इस मौके पर अक्षय ने कहा कि वह भारत की बहादुरी और बलिदान की अनसुनी कहानियों को बड़े पर्दे पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, “हमारी इतिहास की किताबें ब्रिटिश दृष्टिकोण से लिखी गई हैं, लेकिन मैं असली इतिहास लोगों के सामने लाना चाहता हूं।”
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ भारत के महान वकील सी. शंकरन नायर की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1924 में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ एक ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई लड़ी थी। यह फिल्म लेखक रघु पलट और पुष्पा पलट की पुस्तक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ से प्रेरित है।
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर केंद्रित है फिल्म
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े उस अदालती मुकदमे पर आधारित है, जिसमें पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’ड्वायर ने शंकरन नायर पर मानहानि का मुकदमा किया था। नायर ने अपनी पुस्तक में ब्रिटिश हुकूमत की क्रूरता पर सवाल उठाए थे।
अक्षय कुमार ने कहा, “इस केस के बारे में मुझे पहले कोई जानकारी नहीं थी। किताब पढ़ने के बाद मुझे एहसास हुआ कि हमें केवल सतही जानकारी दी गई थी। असल में यह एक बड़ा कानूनी संघर्ष था, जहां नायर ने ब्रिटिश अदालत में एक गोरे जज को हराया था। 200 साल के उनके शासन में यह एकमात्र ऐसा मामला था जिसे हमने जीता था। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी।”
पिता और दादा से सुनी थीं जलियांवाला बाग की कहानियां
अक्षय कुमार ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी खास है। उन्होंने कहा, “मेरे पिता का जन्म जलियांवाला बाग के पास के कटरा अहलूवालिया मोहल्ले में हुआ था। मेरे दादा इस हत्याकांड के गवाह थे। मैंने अपने परिवार से इस घटना के बारे में सुना था और यह फिल्म हमारे अंदर की उस पीड़ा और गुस्से का परिणाम है।”
करण जौहर बोले – ब्रिटिश साम्राज्य से माफी मांगने का सवाल उठाती है फिल्म
फिल्म के निर्माता करण जौहर ने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड इतिहास का एक काला अध्याय है और यह फिल्म उन लोगों की स्मृति में बनाई गई है जिन्होंने अपनी जान गंवाई थी। उन्होंने कहा, “यह फिल्म न केवल एक कानूनी लड़ाई को दिखाती है, बल्कि ब्रिटिश साम्राज्य से माफी की मांग भी करती है। यह संघर्ष शंकरन नायर बनाम ब्रिटिश क्राउन का था।”
अनन्या पांडे और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में
फिल्म में अनन्या पांडे एक युवा वकील दिलरीत गिल की भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने कहा, “इस किरदार में एक संघर्षशील महिला वकील की कहानी है, जो पुरुष प्रधान व्यवस्था में अपनी जगह बनाती है। मैंने अपने करियर की शुरुआती चुनौतियों से प्रेरणा लेकर इस भूमिका को निभाया है।”
वहीं, आर. माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैकिनली का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा, “यह फिल्म इतिहास के उस क्रूर सच को सामने लाती है जिसे हमें जानना जरूरी है। जलियांवाला बाग हत्याकांड सिर्फ एक त्रासदी नहीं, बल्कि एक नरसंहार था।”
18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित ‘केसरी चैप्टर 2’ को धर्मा प्रोडक्शंस, अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने मिलकर प्रस्तुत किया है। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।