महा कुम्भ में भगदड़: कई घायल,
प्रयागराज, बुधवार – माघ मेले के पावन अवसर पर मुनि अमावस्या के स्नान के दौरान संगम तट पर अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, कुछ लोगों की मृत्यु की आशंका भी जताई जा रही है।
यह हादसा बुधवार तड़के करीब 2 बजे हुआ, जब लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ अत्यधिक बढ़ जाने से एक बैरिकेड अचानक टूट गया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
पीड़ितों के परिजनों की चीख-पुकार
घटना के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों के सायरन मंत्रोच्चारण और श्लोकों की ध्वनि के बीच गूंज उठे। घायलों को मेला क्षेत्र में बनाए गए केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके परिजन भी पहुंचे।
एक श्रद्धालु सरोजिनी, जो कर्नाटक से आई थीं, ने रोते हुए बताया, “हम 60 लोगों के जत्थे में आए थे। अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और हम गिर पड़े। हर तरफ से धक्का-मुक्की हो रही थी, कोई निकल नहीं पा रहा था।”
पीएम मोदी ने ली समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन को घायलों की त्वरित सहायता और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।