श्रीनगर

चार दशकों के लंबे इंतजार के बाद कश्मीर घाटी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। इस बार 124 अंतरराष्ट्रीय सितारे लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में इस बहुचर्चित टूर्नामेंट का आखिरी चरण खेला जाएगा, जिसका क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।

लीग के सह-संस्थापक, रमन राहेजा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बख्शी स्टेडियम को क्रिकेट के लिए चुना गया है, क्योंकि इसमें पर्याप्त दर्शक बैठ सकते हैं और स्टेडियम की आधारभूत संरचना में सुधार भी किया गया है। उन्होंने कहा, “जम्मू से हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली है और उम्मीद है कि श्रीनगर में भी प्रशंसकों की बड़ी भीड़ उमड़ेगी। बख्शी स्टेडियम एक आदर्श स्थान है, जहां बड़ी संख्या में दर्शक आ सकते हैं।”

मैदान और पिच की तैयारी

राहेजा ने यह भी बताया कि मैदान और पिच की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही यह मैचों के लिए तैयार हो जाएगा। गुजरात ग्रेट्स टीम के मेंटर और खिलाड़ी मोहम्मद कैफ और नमन ओझा भी इस दौरान उनके साथ मौजूद थे।

बड़े सितारे आएंगे नजर

इस टूर्नामेंट में कई क्रिकेट दिग्गज मैदान में उतरेंगे, जिनमें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शिखर धवन, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, भारत के पूर्व उप-कप्तान और ऑलराउंडर सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, इयान बेल, हरभजन सिंह और कई अन्य स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह लीग एक बड़ा आकर्षण होगी, जहां उन्हें अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों को कश्मीर की धरती पर खेलते देखने का मौका मिलेगा। बख्शी स्टेडियम की इस ऐतिहासिक मेजबानी से कश्मीर में क्रिकेट के प्रति जुनून को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *