एलपीजी सिलेंडर के दाम में ₹50 की बढ़ोतरी
उज्ज्वला और सामान्य उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर
देशभर में घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के दामों में सोमवार को ₹50 प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। यह नई दरें 8 अप्रैल से प्रभावी होंगी। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए कहा कि यह निर्णय तेल कंपनियों के घाटे को देखते हुए लिया गया है।
इस बढ़ोतरी का असर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और सामान्य उपभोक्ताओं—दोनों पर पड़ेगा। दिल्ली में उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत अब ₹503 से बढ़कर ₹553 हो जाएगी, वहीं सामान्य उपभोक्ताओं के लिए यह कीमत ₹803 से बढ़कर ₹853 हो जाएगी।
पिछली बार मार्च 2023 में एलपीजी के दामों में ₹100 की कटौती की गई थी, लेकिन वैश्विक कीमतों में तेज उछाल के कारण अब फिर से दरें बढ़ाई गई हैं। मंत्री पुरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानक ‘सऊदी सीपी’ में जुलाई 2023 से फरवरी 2025 के बीच 63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते एलपीजी की सही लागत दिल्ली में ₹1,028.50 प्रति सिलेंडर बैठती है।
उन्होंने बताया कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों को 2024-25 में एलपीजी पर ₹41,338 करोड़ का नुकसान हुआ है क्योंकि वे इसे लागत मूल्य से कम पर बेच रही थीं। अब यह बढ़ोतरी केवल भविष्य की लागत की भरपाई के लिए की गई है, जबकि पिछली क्षतिपूर्ति के लिए वित्त मंत्रालय से बजटीय सहायता मांगी जाएगी।
मंत्री ने यह भी कहा कि “तेल कंपनियों के घाटे की भरपाई करना हमारी प्रतिबद्धता है।”
इसके अलावा, सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतों में 4 प्रतिशत वृद्धि के चलते सीएनजी की दरें भी ₹1 प्रति किलो बढ़ाई गई हैं। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत ₹75.09 प्रति किलो होगी।
हरदीप पुरी ने यह भी स्पष्ट किया कि पेट्रोल और डीजल पर ₹2 प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क वृद्धि का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जाएगा। इस वृद्धि से केंद्र सरकार को करीब ₹32,000 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी, जिसे एलपीजी पर कंपनियों के घाटे की भरपाई में उपयोग किया जाएगा।
सरकार ने संकेत दिया है कि एलपीजी की दरों की हर महीने समीक्षा की जाएगी और अगर वैश्विक कीमतों में नरमी आती है तो उसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।
देश में प्रतिवर्ष 16,000 करोड़ लीटर पेट्रोल और डीजल की खपत होती है। एलपीजी पर ₹50 की वृद्धि से सरकार को अनुमानित ₹5,000 से ₹7,000 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी हो सकती है।