इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का छठवां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान,संगोष्ठी एवं महाधिवेशन एवं द रिपब्लिकन टाइम्स का 6वां वर्षगांठ समारोह 22 दिसम्बर को।

मधेपुरा,बिहार।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मधेपुरा जिला इकाई एवं द रिपब्लिकन टाइम्स डिजिटल हिन्दी डेली के संयुक्त तत्वावधान में “इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन” का छठवां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान, संगोष्ठी एवं महाधिवेशन एवं “द रिपब्लिकन टाइम्स” का 6वां वर्षगांठ समारोह दिनांक 22 दिसम्बर 2023, दिन शुक्रवार,समय सुबह 10 बजे,स्थान,कला भवन आडोटोरियम,मधेपुरा,बिहार,भारत आयोजित है।

इस कार्यक्रम के संयोजक एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मोहम्मद रजिउर रहमान ने कहा कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ. देवाशीष बोस के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन द्वारा उद्घाटन,अतिथियों का सम्मान,राष्ट्रीय संगोष्ठी वर्तमान परिपेक्ष में पत्रकारों की भूमिका पर परिचर्चा।अतिथि एवं वक्ताओं का संबोधन।पत्रकार व प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान (सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट)।

वही द्वितीय सत्र में अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन,सांस्कृतिक कार्यक्रम।प्रतिभागी कलाकारों का सम्मान (सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट),धन्यवाद ज्ञापन एवं जन गण मन के साथ समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *