मालदा मंडल में रेलवे द्वारा टिकट चेकिंग को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में चल रहे इस व्यापक अभियान के तहत मंदारहिल-भागलपुर-साहिबगंज रेलवे खंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) श्री सुदेब भट्टाचार्य के निर्देश पर किया गया। सहायक वाणिज्यिक प्रबंधकों (एसीएम-I और एसीएम-II) के नेतृत्व में वाणिज्यिक निरीक्षकों, टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

अभियान के दौरान यात्रियों को टिकट चेकिंग अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए मध्यवर्ती स्टेशनों पर सार्वजनिक घोषणाएं की गईं। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों में टिकटिंग के नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जिसके परिणामस्वरूप वैध टिकटों के साथ बड़ी संख्या में यात्रियों की जांच की गई।

इस अभियान से रेलवे को टिकट बुकिंग में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली। बुकिंग काउंटरों के साथ-साथ यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से भी टिकटों की बिक्री में इजाफा हुआ। यात्रियों को वैध टिकट खरीदने की अनिवार्यता के बारे में जागरूक करते हुए स्पष्ट संदेश दिया गया कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के सघन टिकट चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे, जिससे सभी यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और निष्पक्ष हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *