मालदा मंडल में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद
मालदा, 20 जनवरी – रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मालदा मंडल ने “ऑपरेशन नार्कोस” के तहत नशे के अवैध कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की है। इस अभियान में आरपीएफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिससे रेलवे क्षेत्र में सुरक्षा को और मजबूती मिली है।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरपीएफ पोस्ट मालदा और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) मालदा की संयुक्त टीम को 19 जनवरी को विशेष इनपुट मिला कि कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस (13034 डीएन) से एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर यात्रा कर रहा है। सूचना के आधार पर, टीम ने ट्रेन के मालदा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर आगमन के दौरान करीब 18:10 बजे तलाशी अभियान चलाया।
2.115 किलो ब्राउन शुगर बरामद, आरोपी गिरफ्तार
तलाशी के दौरान, ट्रेन के पिछले जनरल कोच में यात्रा कर रहे मुर्शिदाबाद निवासी एक संदिग्ध यात्री को रोका गया। जांच में उसके पास से 2.115 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मौके पर ही जीआरपी मालदा ने नशीला पदार्थ जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में जीआरपी मालदा ने एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
“ऑपरेशन नार्कोस” के तहत लगातार अभियान जारी
आरपीएफ मालदा मंडल द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन नार्कोस” के तहत अवैध नशीली पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल की यह कार्रवाई न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को भी मजबूत करने में सहायक सिद्ध हो रही है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यदि वे किसी संदिग्ध गतिविधि को नोटिस करें तो तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को सूचित करें।