पूर्व रेलवे मालदा मंडल में जयशंकर प्रसाद की जयंती श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई
मालदा, 30 जनवरी। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में गुरुवार को प्रख्यात साहित्यकार, कवि और नाटककार जयशंकर प्रसाद की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि जयशंकर प्रसाद भारतीय साहित्य और छायावादी काव्य धारा के अमूल्य स्तंभ थे, जिनकी रचनाएँ आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रही हैं।
राजभाषा समिति की बैठक में हिंदी प्रचार पर जोर
इस अवसर पर मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री शिव कुमार प्रसाद समेत सभी शाखा अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और राजभाषा नीति के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई।
साहित्यिक प्रस्तुतियों से सजी शाम
कार्यक्रम की शुरुआत जयशंकर प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद राजभाषा अधिकारी श्री बालमुकुंद श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ अनुवादक श्री विद्यासागर राम ने प्रसाद की प्रसिद्ध कविता “आँसू” का भावपूर्ण पाठ किया, जिससे वातावरण साहित्यिक रंग में रंग गया।
इसके अलावा कनिष्ठ अनुवादक श्री इंद्र ज्योति राय ने प्रसाद जी के जीवन और कृतित्व पर एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी। अकबरनगर स्टेशन प्रबंधक श्री दीपक कुमार उपाध्याय और ट्रेन प्रबंधक श्री नंदन कुमार मोदी ने भी अपने विचार रखे और प्रसाद जी के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला।
हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार का संकल्प
मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य हिंदी भाषा और साहित्य के महत्व को उजागर करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे हिंदी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम में मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने हिंदी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जयशंकर प्रसाद की जयंती को सार्थक बनाने का संकल्प लिया।