पटना: आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले “मिस बिहार आइकॉन” का ग्रैंड फिनाले होटल द कुमार आईएनएन में आयोजित किया गया. यह आयोजन बेहद सफल रहा और चार विजेताओं की घोषणा की गई। आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन के निदेशक और कार्यक्रम के आयोजक राज रंजन के अनुसार, शो को छह राउंड में विभाजित किया गया था, जिसमें प्रतिभागियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा।

विजेता थे:

– सुब्रा पांडे (विजेता)

– सौम्या कुमारी (प्रथम रनर अप)

– अन्नू श्रीवास्तव (द्वितीय रनर अप)

– चांदनी कुमारी (मिस बिहार आइकॉन मॉडल ऑफ द ईयर)

कार्यक्रम के निर्णायक वसीम आलम, साधना कुमार और मासूम रजा थे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों में अनामिका सिंह (एमएलसी भाजपा), बरुण सिंह (प्रदेश अध्यक्ष कला एवं सांस्कृतिक भाजपा), कर्नल शामिल थे। राहुल शर्मा (निफ्ट पटना के निदेशक), और विकास वैभव (आईपीएस)।

राज रंजन ने घोषणा की कि आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन बिहार के उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों को अवसर प्रदान करेगा जो मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति 7557718008 या 7780055707 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में श्रेया कर्ण, आद्या शक्ति, तिरस्कर मधु और अन्य सहित कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया। आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन टीम के सदस्य आशीष सिंह, रूपेश सिंह, सतीश दास, मिथुन, अरविंद सिंह, अमन आयुष्मान, शशि शर्मा, अर्चना, साधवी, सिरिस्टी, शिव आदित्य, सेजल और अन्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *