मनी हीस्ट से मिली प्रेरणा, बैंक लूटकर हुए फरार, पुलिस ने 17 किलो सोना बरामद
दावणगेरे: कर्नाटक के दावणगेरे जिले में फिल्मी अंदाज में बैंक लूटने की घटना सामने आई है। बैंक से लोन न मिलने पर दो भाइयों ने वेब सीरीज से प्रेरणा लेकर 13 करोड़ रुपये के सोने की लूट को अंजाम दिया। हालांकि, छह महीने की कड़ी जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 किलो सोना बरामद कर लिया है।
बेकरी खोलने के लिए मांगा था लोन, अस्वीकार होने पर रची साजिश
तमिलनाडु निवासी विजय (30) और अजय (28) नामक दो भाई बेकरी व्यवसाय शुरू करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने स्टेट बैंक में लोन के लिए आवेदन दिया, लेकिन क्रेडिट स्कोर कम होने के कारण बैंक ने लोन देने से इनकार कर दिया। इस फैसले से हताश दोनों भाइयों ने ऑनलाइन वेब सीरीज मनी हीस्ट देखी और उसी तर्ज पर बैंक लूटने की योजना बना ली।
सोने की लूट और सबूत मिटाने की कोशिश
28 अक्टूबर 2024 को न्यामती कस्बे स्थित स्टेट बैंक में घुसकर दोनों भाइयों ने 17 किलो सोना लूट लिया। वारदात के दौरान उन्होंने बैंक के कैमरों और अन्य सबूतों को नष्ट करने के लिए कास्टिक पाउडर का इस्तेमाल किया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए, जिससे पुलिस के लिए उनकी तलाश एक बड़ी चुनौती बन गई।
छह महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
घटना के बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी थी। कई सुराग खंगालने के बाद आखिरकार छह महीने की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। दावणगेरे पुलिस ने उनके पास से लूटा गया पूरा 17 किलो सोना बरामद कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह दोनों आरोपी पहली बार किसी आपराधिक वारदात में लिप्त पाए गए हैं। शुरुआती पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे सिर्फ अपना व्यापार शुरू करना चाहते थे, लेकिन बैंक लोन न मिलने के कारण उन्होंने यह रास्ता चुना। फिलहाल, पुलिस दोनों से आगे की पूछताछ कर रही है और उनके संपर्कों की भी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: अनिरुद्ध नारायण