ERMU ने पूर्व सहायक सचिव के निधन पर शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की
मुंगेर: ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा,जमालपुर कार्यालय परिसर में सोमवार को दिन के 11 बजे भूतपूर्व सहायक सचिव स्वर्गीय ओमप्रकाश के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया।
भूतपूर्व सहायक सचिव स्वर्गीय ओमप्रकाश का देहवसान बीते 27 जुलाई 2024 को चिकित्सा के क्रम में मुख्य रेलवे अस्पताल जमालपुर में हो गया।इनके आत्मा की शांति हेतु सोमवार को एक शोकसभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन का झंडा 24 घंटे के लिए झुका रहा,वहीं 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।
मौके पर यूनियन अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह दो बार शाखा पदाधिकारी तथा उपाध्यक्ष एवं सहायक सचिव के पद को सुशोभित किए थे।यह विद्युत विभाग के बीएम अनुभाग में कार्यरत थे।यह कर्मचारियों के हित में हमेशा संघर्षशील रहा करते थे।यह कर्मचारियों की समस्याओं के निदान करने में विश्वास रखते थे साथ ही कर्मचारियों के प्रति समर्पित थे।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के समस्याओं को अपना समस्या मानते थे।उनके निधन से ईआरएमयू कारखाना शाखा जमालपुर काफी मर्माहत है। ईआरएमयू ने एक सच्चा सिपाही को खो दिया है।इनके क्रियाकलाप को ईआरएमयू कभी भुला नहीं सकता है। ईआरएमयू शाखा जमालपुर ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस दुख की बेला में उनके परिवार को असीम शक्ति दे तथा दिवंगत को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शाखा उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करती है।मौके पर सर्व श्री अनिल प्रसाद यादव शाखा सचिव,वीरेंद्र प्रसाद यादव वर्किंग कमेटी मेंबर एआईआरएफ,ओम प्रकाश साव,संजय कुमार ओझा,परमानंद कुमार,विश्वजीत कुमार,शिशिर कुमार,पुरण सोरेन,गोपाल जी,संजीव कुमार,रंजीत कुमार सिंह,अभिमन्यु पासवान,राहुल रमन,पंकज कुमार,संतोष कुमार,रिजवान आलम,धर्मेंद्र कुमार,कमोज कुमार,अभिषेक कुमार,कैलाश तांती,अमरिंदर,प्रवीण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।