नई पेंशन स्कीम को वापस करने रेलवे में खाली पदों को भरने के संदेश देकर रेल से सेवानिवृत हुए यूनियन नेता।
– रेल इंजन कारखाना से 32 कर्मवीर रेल कर्मियों को सम्मान पूर्वक दी गई विदाई।
मुंगेर: रेल इंजन कारखाना जमालपुर से अक्टूबर माह में कुल 32 कर्मवीर रेल कर्मियों का सेवानिवृत्ति कारखाना प्रशासन की ओर से समारोह आयोजित कर किया गया।वहीं ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सहायक सचिव टुनटुन ठाकुर के सेवानिर्विती समारोह को अनोखे तरह से यूनियन नेताओं ने मनाया।
विदाई समारोह पर रेलकर्मी ने खूबसूरत संदेश को देते हुए एनपीएस को वापस लेने तथा रेल में निजीकरण को खत्म करने तथा सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने को लेकर एक अलग अंदाज में अपने पोशाक पर इस संदेश को लोगों के बीच जागरूक किया।वही पुराने लोगों को भी इस लड़ाई में अपने आगे पीढ़ी के इस मुहिम में एकजुटता रखते हुए इसे सफल बनाने के लिए एक संदेश देने का काम किया।विदाई समारोह की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कॉमरेड दीपक कुमार सिन्हा ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए शाखा सचिव कॉमरेड अनिल प्रसाद यादव ने कहा की जिस निष्ठा से रेलकर्मी ने यूनियन को ईमानदारी से आगे बढ़ाया हैं,उसी निष्ठा से आज रेल से सेवा निवृत होते हुए अपने कर्तव्य निष्ठा जो सदेव संगठन के मजबूती के लिए रहा है और आगे भी इनके आदर्शो को आने वाले पीढ़ी के लोग अपने जीवन में अमल में लाएंगे।मौके पर बिरेंद्र प्रसाद यादव,राजेंद्र यादव,संजय कुमार ओझा,विश्वजीत कुमार,उपाध्यक्ष परमानंद कुमार,रंजित कुमार सिंह,शिशिर कुमार,कमोज कुमार,संतोष कुमार,अभिषेक कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह,पूरन सोरेन,अभिमन्यु पासवान,पंकज कुमार,अमित कुमार,सिकंदर सोरेन,रवि कुमार,सुनील कुमार,ओम प्रकाश साह,कृष्णानंद विश्वास नीरज कुमार,प्रताप रंजन,अभिषेक कुमार,रणधीर कुमार,नारायण पासवान,महिला नेत्री संजू कुमारी,निर्मला देवी सहित महिला सचिव नूतन देवी,संयुक्त महिला सचिव मधु देवी सहित रेलकर्मी मौजूद थे।