जिले की समस्याओं पर तमाशबीन बने हैं सरकार और प्रशासन:सपा

डेंगू को लेकर प्रशासन नहीं है सजग होगा आंदोलन: पप्पू यादव

मुंगेर: सरकार की आकर्मण्यता और प्रशासनिक लाल फीताशाही के कारण व्याप्त आराजकता को लेकर मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं की एक बैठक जिला मुख्यालय स्थित बेलन बाजार में पार्टी के नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम के आवास पर जिला अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिसमें मुख्य रूप से डेंगू के भयानक प्रकोप जिले में बढ़ते अपराध एनएच 80 एवं जमालपुर मे सड़क मरमती के नाम पर बिछाई गई छाई से लोगों की भयावह स्थिति एवं 22 नवंबर के पार्टी के संस्थापक धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती सहित पूर्व से चलाए जा रहे आंदोलन पर गहन चर्चा करते हुए सड़क पर उतरने की रूपरेखा तय की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सुशासन सरकार के अकर्मण्य प्रशासन के कारण जिले के आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है।डेंगू महामारी का रूप ले चुका है और व्यवस्था के नाम औपचारिकताएं की जा रही है,एसपी आवास से महज चार किलोमीटर की दूरी पर अपराध होता है और अपराधी के डर से लोग पलायन कर रहे हैं।पुलिस तमाशाई की भूमिका में है।जबकि जनता की लाश पर 2024 की चुनावी तैयारी में जुटी सरकार बस अपनी डफली अपना राग बजा रही है।जिसका दुष्प्रभाव मुंगेर जिला के लोग भुगत रहे हैं।ऐसे अकर्मण्य और ढपोरसंखी सरकार के विरुद्ध हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

वही पार्टी के उपाध्यक्ष रामनाथ राय,महासचिव मिथलेश यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के अनदेखी और सदर अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण डेंगू से सैकड़ो लोगों की जान चलीगई,लेकिन जिला प्रशासन जरा भी सजग नहीं है।वहीं सड़क मरम्मती के नाम पर जो छाई बिछाई जा रही है।उससे हजारो लोग सांस फूलने की बीमारी से अक्रांत है।वहीं जिला प्रशासन कुंभकरणी निद्रा में सोया हुआ है।जिसका जवाब हम सपाई देंगे।

वहीं मुंगेर नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम,सदर प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर मंडल सहित अन्य‌ नेताओं ने कहा की लुटेरे अधिकारियों से जिला भरा पड़ा है।जिले के सदर बरियारपुर,जमालपुर,धरहरा अंचल में जबरदस्त लूट व्याप्त है।मोटेशन के नाम पर कर्मचारी मोटी रकम मांगते हैं।जिसे लेकर पुनः एक आंदोलन की जरूरत है।

वहीं बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 22 नवंबर को धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के जन्म जयंती पर आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने का निर्णय लिया गया।

बैठक में महासचिव अशोक भारत,वरिष्ठ नेता सुरेश यादव,सचिव संजय यादव,माधुरी यादव,जमालपुर के प्रधान महासचिव रूपेश कुमार छोटू,मीडिया प्रभारी कुमार प्रभाकर,छडपन मंडल,राजीव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *