जमालपुर कॉलेज जमालपुर के अध्यक्ष अनुराग और मंत्री प्रियांशु कुमारी मनोनित।

अब कॉलेज की छात्र-छात्राओं की समस्याएं चंद मिनटों में होंगी दूर: विक्की आनंद

मुंगेर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी),जमालपुर की ओर से सोमवार को स्थानीय जमालपुर कॉलेज जमालपुर परिसर में नई इकाई का गठन किया गया।वहीं कॉलेज के प्राभारी प्राचार्य ललन सिंह एवं राजनीति शास्त्र की डॉक्टर रिंकू कुमारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी,तथा फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

मौके पर एबीवीपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सीनेट सदस्य विक्की आनंद ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य और लक्ष्य से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि एबीवीपी अपने स्थापना कल से छात्रहित,समाजहित और राष्ट्रहित में काम करती आ रही है।यह एक धारा-प्रभाव संगठन है।हर साल संगठन से लाखों छात्र जुड़ते हैं और फिर राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ जाते हैं।और हर साल नए-नए छात्र लाखों की संख्या में सदस्यता लेते हैं।उन्होंने कहा कि एबीवीपी के छात्र गठन से निश्चित ही छात्र-छात्राओं की समस्याएं चंद मिनटों में दूर हो जाती है।शिक्षा में गुणात्मक सुधार भी संभव हो जाता है।

जमालपुर कॉलेज जमालपुर के अध्यक्ष अनुराग और मंत्री प्रियांशु कुमारी बनीं.

जमालपुर कॉलेज जमालपुर इकाई की अध्यक्ष अनुराग कुमार, कॉलेज मंत्री प्रियांशु कुमारी,उपाध्यक्ष शिवम सिंह,निशा पटेल,पियूष कुमार,कॉलेज सह मंत्री सूरज यादव,अमन कुमार,आनंद कुमार,सुमन कुमार,कॉलेज छात्रा प्रमुख श्वेता कुमारी,कॉलेज सह छात्रा प्रमुख सुप्रिया कुमारी,अंजली कुमारी,निभा कुमारी,संजना कुमारी,कॉलेज एसएफएस प्रमुख मानव कुमार,कॉलेज सह एसएफएस प्रमुख प्रियांशु रंजन,अनुराधा कुमारी,कॉलेज एसएफडी प्रमुख नीतीश कुमार,कॉलेज सह एसएफडी प्रमुख गौरव कुमार,कॉलेज खेल प्रमुख धीरज कुमार,कॉलेज सह खेल प्रमुख रवीश कुमार,कॉलेज कार्यकारणी सदस्य अमन कुमार,अभिषेक कुमार,प्रियांशु कुमार,अनामिका कुमारी,रितिका कुमारी,प्रिया कुमारी,काजल कुमारी,अंकिता कुमारी,पिंकी कुमारी,रुचि कुमारी,अभिषेक कुमार,सोनू कुमार,अर्पिता कुमारी को मनोनीत किया गया।मौके पर जिला संयोजक सुभाष मंडल,नगर मंत्री दिवाकांत सिंह,नगर सह मंत्री कुणाल राज,नगर उपाध्यक्ष साकेत सम्राट,राहुल सिंह,प्रियांशु,अमन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *