कला,साहित्य और सांस्कृतिक को बचाने के लिए कलाकारों और बुद्धिजीवियों आना होगा आगे: मनोज
13 नवंबर को पुन: होंगी बैठक,पत्रकार,रंगकर्मियों और बुद्धिजीवियों के साथ सांस्कृति कार्यक्रम करने की योजना।
मुंगेर: जानिशा आर्ट एंड फिल्म स्टूडियो, जमालपुर परिसर में सोमवार को एक बैठक रंगकर्मियों, सांस्कृतिक कर्मियों और बुद्धिजीवियों के साथ आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जानिशा के निदेशक मो. ईशा ने की, तथा संचालन जानिशा के थियेटर निदेशक महेश अनजाना ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जमालपुर के पूर्व बीडीओ मनोज कुमार थे। उन्होंने कहा कि आज देशभर हमारी सभ्यता और संस्कृति पर हमला किया जा रहा है। निर्भीक पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, रंगकर्मियों और सांस्कृतिक कर्मियों की लगातार हत्याएं की जा रही है।असभ्य समाज के चंद लोग हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।इसके विरोध में हमें एकजुट होने की जरूरत है।वरिष्ठ रंगकर्मी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सूबे में कला-संस्कृति को बचाने के लिए सामूहिक रूप से अभियान चलाने की आवाश्यकता है।रंगकर्मी नवीन कुमार वर्मा ने जमालपुर में फिर से सांस्कृतिक क्रांति लाने की आवश्यकता है।
वहीं महेश अंजना ने कहा कि जमालपुर के सभी कलाकारों,पत्रकारों और बुद्धिजीवियों से मिलकर पूरे बिहार में कला प्रेमियों को एक मंच पर लाने की कोशिश की जाएगी।इसके लिए आगामी 13 नवम्बर जानिशा परिसर में एक बैठक पुन: आयोजित होंगी।