मुंगेर जिला के किसानों के चेहरे अब खिलेंगे,सरकारी दर पर मिलेंगी यूरिया बैग: डीएओ

पहली बार जमालपुर रेल रैक प्वाइंट पर आयी उर्वरक रैक की पहली खेप,जिलावासी हर्षित

मुंगेर: जिला के हजारों किसानों का चेहरा अब खिलेंगे।किसानों को अपनी फसलों में यूरिया डालने के लिए न तो ज्यादा दाम चुकानी पड़ेंगी और न ही यूरिया का इंतजार में फसल का नुकसान उठाना पड़ेगा।मुंगेर जिला के जमालपुर स्टेशन पर उर्वरक की पहली रैक पहुंच गयी है। तथा मुंगेर में ही किसानों को सरकारी दर पर उर्वरक मुहैया करा दी जाएंगी।

उक्त बातें मुंगेर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर ने मंगलवार को जमालपुर की साइडिंग यार्ड में पहली बार आयी एचयूआरएल कंपनी की पहली रैक का उद्घाटन करते हुए कही।उन्होंने कहा कि जिलावासियों को पहले यूरिया की खरीदारी के लिए नौगछिया,जमुई और बेगुसराय जाना होता था।वहा से यूरिया बैग कैरी कर यहां लाने में समय लग जाता था।इसके अलावा अतिरिक्त भाड़ा भी देना पड़ता था।लेकिन अब केंद्र सरकार और बिहार सरकार के संयुक्त निर्देश पर जमालपुर स्टेशन के साइडिंग यार्ड को उर्वरक रेल रैक प्वाइंटर बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत पहली बार यहाँ हाफ रैक यानि करीब 18-20 कोच लगी है।पहली रैक में करीब 27 हजार यूरिया बैग है।इसमें लखीसराय के लिए 11 हजार बैग और मुंगेर के लिए करीब 16 हजार 200 बैग लायी गयी है।अब प्रत्येक माह रैक आएगी और यूरिया की खपत की जाएगी।वैसे मुंगेर जिला में करीब 11 हजार मैट्रिक टन की खपत है।वहीं तीन हजार के करीब डीएपी की खपत है।

मौके पर मुंगेर पौधा सरंक्षण के उपनिदेशक मुकेश कुमार,परियोजना निदेशक आनंद विक्रम सिंह,सहायक निदेशक हिमांशु शेखर,जमालपुर स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपट,एसआई जेआर मीणा,सीवाइएम मनोरंजन कुमार,आनंद मूर्ति,सुनिल जालान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

गौरतलब है कि मुंगेर जिला में खरीफ फसल के लिए 14,513 मिट्रिक टन एवं रवि फसल के लिए 25,927 मिट्रिक टन यानि कुल 40,440 मिट्रिक टन उर्वरक की मात्रा जिला के किसानों द्वारा फसलों में प्रयोग किया जाता है।अब प्रत्येक माह रैक आने से निश्चित ही किसानों को न सिर्फ समय का बचत होगा,बल्कि एक बैग की किमत 266 रूपये 50 पैसे होते हैं।

जिला के किसानों ने विधायक के प्रयास को बताया सफल,धन्यवाद

जमालपुर विधायक डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने जमालपुर में पहली बार आयी उर्वरक की रैक पर खुशी जाहिर की है।साथ ही जिलाभर के किसानों को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि अब किसानों को उर्वरक की खरीदारी के लिए लखीसराय,जमुई और नौगछिया सहित अन्य जिला जाने की जरूरत नहीं पड़ेंगी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के मानसून सत्र में ही बिहार विधानसभा में मुंगेर जिला के किसानों की इस आधारभूत समस्या के निदान के लिए सदन में प्रश्न उठाए थे।जिसपर सितंबर माह में ही केंद्र सरकार ने जमालपुर स्टेशन पर उर्वरक रैक प्वाइंट बनाने का हरी झंडी दे दी थी।

इधर,जमालपुर जंक्शन पर उर्वरक का रैक पॉइंट पर पहली बार उतरी उर्वरक बैग पर किसान जुगल किशोर यादव,हिमांशु निराला,कपिलदेव शर्मा,जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर,उपाध्यक्ष कमलेश्वरी मंडल,अशोक पासवान,ब्रह्मदेव चौरसिया,राजकुमार मंडल,हरिप्रसाद महतो सहित अन्य ने विधायक को धन्यवाद दिया है।

मुंगेर जिला के जमालपुर में उवर्रक रैक पहुंचते ही किसानों के चेरहे खिले,हर्षित

जमालपुर विधायक डॉक्टर अजय कुमार सिंह के अथक प्रयास से आज जिला भर के विभिन्न प्रखंड के किसानों का नई सौगात मिली है।जमालपुर में पहली बार आयी उर्वरक रैक से धरहरा प्रखंड के शिवकुण्ड,हेमजापुर,बहाचौकी सहित अन्य पंचायतों व गांवों के हजारों किसान हर्षित है।हेमजापुर के लगमा निवासी किसान श्रवण यादव,मुकेश सिंह,श्रवण यादव,भोला,संतोष,बहाचौकी के किसान वीर अभिमन्यु सहित अन्य ने विधायक अजय कुमार सिंह को धन्यवाद दिया है।उन्होंने कहा कि जमालपुर में उवर्रक के पहुंचने से निश्चित ही मुंगेर जिला के किसानों की फसल अब अच्छी होगी।किसान खुशहाल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *