वंदे भारत क्या डीएमयू ट्रेन के हरी झंडी दिखाने लायक नहीं रहेगा भाजपा सरकार: ललन सिंह

– मृत परे एशिया के पहले कारखाना जमालपुर को संजीवनी देने का काम सांसद ललन सिंह ने किया।

– संसद के जन संवाद कार्यक्रम में जनता ने गर्मजोशी के साथ ललन सिंह का किया स्वागत।

– जनता के समस्या निदान के प्रति गंभीर दिखे सांसद ललन सिंह।

मुंगेर: वंदे भारत क्या डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाने लायक नहीं रहेगा भाजपा सरकार,क्योंकि मात्र छः माह का मेहमान है मोदी सरकार।उक्त बातें मुंगेर जिला के जमालपुर के दौलतपुर दुर्गा स्थान परिसर में जन संवाद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने की।

जनसंवाद कार्यक्रम में जनता के सवालों का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि एशिया का पहला रेल इंजन कारखाना जमालपुर एवं डीजल शेड मृत हो गया था,जिसे संजीवनी देने का काम हमने लोकसभा में मामला उठाकर किया था।जिसका परिणाम है कि दोनों कारखाने में बहाली के साथ इलेक्ट्रिक इंजन का वर्कलोड पर्याप्त मात्रा में मिलने जा रहा है।जिससे कि कारखाना के गौरवशाली इतिहास को बरकरार रखा जा सके।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जब राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव के नेतृत्व में नेता कार्यकर्ताओं ने सांसद का फूलमाला एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत करते हुए पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

राजू यादव ने शहर के प्रमुख समस्या एवं विकास से संबंधित बातों को रखते हुए कहा कि जमालपुर में हर घर में डेंगू फैला हुआ है,पीएचसी में डॉक्टर की कमी रहने के कारण जनता का सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है और ना ही घर-घर में फागिंग ब्लीचिंग एवं एंटी लारवा दवाई का छिड़काव हो पा रहा है।जिसके कारण शहर की जनता डेंगू बीमारी से परेशान है।

राजद नेता के इस शिकायत पर सांसद ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए संबंधित पदाधिकारी को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इसके अलावे प्राचीन काली पहाड़ी नहर एवं यमला काली मंदिर के सौदीकरण एवं पर्यटक के क्षेत्र में विकसित करने की मांग जनता के अपील पर राजद नेता ने किया।

इसके अलावे राजद नेता विनय यादव ने जब फुल्का बस्ती में उच्च विद्यालय की मांग संसद से किया तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जनसंवाद कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे,जिसको लेकर संसद ने नाराजगी जाहिर की।वहीं संसद के समक्ष एक बार फिर पटेल सेवा संघ के सचिव लटोरी मंडल एक्ट अप्रेंटिस छात्रों के मामले को उठाया।

इधर जन संवाद कार्यक्रम नगर परिषद क्षेत्र के दौलतपुर बस्ती,फरीदपुर,वलीपुर,छोटी केशोपुर,नयागांव कब्रिस्तान,मुंगरौड़ा दुर्गा स्थान,आशिकपुर में भी हुई।जहां जनता ने अपने लोकप्रिय सांसद को समस्या से अवगत करवाते हुए नीतीश-तेजस्वी-ललन सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए।मौके पर चेयरमैन पार्वती देवी,कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम,जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल,राजद जिला अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा,अविनाश यादव,कन्हैया सिंह, नवल किशोर कापड़ी,मुनीलाल मंडल,विमल यादव,राकेश चौधरी,तीतू सिंह,गोरेलाल सिंह,रविंद्र कुमार रवि,कौसर फैयाज,बमबम यादव,शालेंदर ताती,प्रमोद मंडल,मनोज,नवल यादव,अरविंद यादव,मोनू कई मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *