भारत स्काउट एंड गाइड बच्चों में अनुशासन और देश सेवा की शिक्षा देकर बनाता है आत्मनिर्भर: सीपीओ

जेएसए मैदान में शुरू हुई तीन दिवसीय 50वीं गोल्डन जुबली कब-बुलबुल उत्सव समारोहपूर्वक

ईस्टर्न रेलवे के विभिन्न मंडलों से करीब 600 बच्चे व अधिकारी हुए समारोह में शामिल

मुंगेर: पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड,एसोसियेशन जमालपुर की ओर से मंगलवार को स्थानीय जेएसए मैदान में तीन दिवसीय 50वीं गोल्डन जुबली कब-बुलबुल उत्सव समारोहपूर्वक प्रारंभ किया गया।इस समारोह में जमालपुर,मालदा,सियालदा,आसानसोल,हावड़ा,कंचरापाड़ा,मुख्यालय और चितरंजन के करीब 600 बच्चे व अधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

समारोह की अध्यक्षता रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम सह एसोसियेशन के अध्यक्ष सुदर्शन विजय ने की,तथा संचालन राज्य संगठन आयुक्त संजीव साह ने किया।कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व रेलवे कोलकाता की चीफ पर्सनल ऑफिसर (सीपीओ) श्रीमति जेपी कुसमाकर,सीडब्लूएम सुदर्शन विजय,हेडक्वाटर के सीनियर पर्सनल ऑफिसर एके चट्टोपाध्याय,डिस्ट्रीक चीफ कमिशनर सह डिप्टी क्रेन दीपक कुमार गुप्ता,इरवो अध्यक्षा निशा सिंह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया।

वहीं भारत स्काउट एंड गाइड की 74वां स्थापना दिवस पर केक काटकर कब-बुलबुल का मुंह मीठा किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ।इसमें ईस्टर्न रेलवे के विभिन्न मंडलों से आए करीब 450 बच्चों ने हिस्सा लेकर अपना एडवेंचर की अद्भूत प्रस्तुतियां दीं।विशेषकर फन धमाका में बैलून फोड़ने,बॉल को मारकर गोल करने जैसे एडवेंचर इवेंट में उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी।मौक पर सीपीओ श्रीमति जेपी कुसमाकर ने कहा कि एक लंबे समय के बाद यह पहला मौका है,जब पूर्व रेलवे के जीएम अरम प्रकाश द्विवेदी सर के आदेश पर जमालपुर में जोनल स्तरीय 50वीं गोल्डन जुबली कब-बुलबुल उत्सव पूरे जोश से मनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कब और बुलबुल अनुशासन और सेवा का प्रतीक है। बच्चों में अच्छी शिक्षा के साथ साथ अनुशासन और देश सेवा की भावना जागृत होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि कैंप के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने और सेवा करने का जज्बा पैदा किया जाता है।

मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड हेडक्टवाटर के चंचल कुमार सरकार,मलय कृष्ण राय,सत्यम प्रमाणिक,शंभुनाथ सेन गुप्ता,जीवन राय,सुप्रभात पाल,निर्मल कुमार पात्रा,डीसी डॉक्टर गौरी शंकर दास,निरंजन कुमार,विद्या भूषण सिंह, बीपी पाठक,संजय कुमार गुप्ता,मुजीब अहमद खान,पार्वती टिर्की सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *