कब-बुलबुल उत्सव समारोह का आयोजन से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास संभव: सीआरएसई
50वीं गोल्डन जुबली कब-बुलबुल पर कांचरापाड़ा और आसनसोल का शानदार कब्जा,पुरस्कृत
कब में विजेता कांचरापाड़ा और आसानसोल व हावड़ा संयुक्त बना उपविजेता
बुलबुल में विजेता आसनसोल और उपविजेता चितरंजन रहा
जमालपुर। निज प्रतिनिधि
पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड, एसोसियेशन जमालपुर की ओर से स्थानीय जेएसए मैदान में चल रहे तीन दिवसीय 50वीं गोल्डन जुबली कब-बुलबुल उत्सव का समापन गुरुवार को समारोहपूर्वक किया गया। 50वीं गोल्डन जुबली कब-बुलबुल उत्सव पर कांचरापाड़ा और आसनसोल का शानदार कब्जा रहा। वहीं उपविजेताओं में कब में आसानेसाल और हावड़ा तथा बुलबुल में चितरंजन की टीम का कब्जा रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व रेलवे कोलकाता के चीफ रॉलिंग स्टॉक इंजीनियर (सीआरएसई) मनीष जैन, मेट्रो रेल कोलकाता की प्रींसिपल फाइनेंस एडवाइजर अंबिका जैन, जमालपुर इरवो अध्यक्षा निशा सिंह, डिप्टी क्रेन दीपक गुप्ता सहित अन्य ने सामूहिक रूप से किया। अतिथियों ने कब में विजेता कांचरापड़ा और उपविजेता आसनसोल और हावड़ा को शिल्ड प्रदान किया। वहीं बुलबुल में विजेता आसनसोल और उपविजेता चितरंजन को भी शिल्ड, ग्रेडिंग का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया है। इससे पूर्व बच्चों ने आयोजित तीन दिवसीय कब-बुलबुल उत्सव में प्रस्तुत किए गए सर्वश्रेष्ट रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम की एक एक झलक की प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी। मौके पर सीआरएसई मनीष जैन ने कहा कि जमालपुर में शांति और सौहार्द वातावरण में 50वीं गोल्डन जुबली कब-बुलबुल उत्सव मनाया गया है। इससे बच्चों में न सिर्फ जोश भर आया है। बल्कि भारत स्काउट एंड गाइड की प्रशिक्षण कला को भी आत्मसात कर अपनी अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसो आयोजन को रेलवे हमेशा बढ़ा देगी, ताकि बच्चों का मानसिक और शारीरिक क्षमता में सर्वांगीण विकास हो सके। मौके पर राज्य संगठन आयुक्त संजीव साह, सीडब्लूएम एस. विजय, हेडक्वाटर के सीनियर पर्सनल ऑफिसर एके चट्टोपाध्याय, डिस्ट्रीक चीफ कमिशनर सह डिप्टी क्रेन दीपक कुमार गुप्ता, हेडक्टवाटर के चंचल कुमार सरकार, मलय कृष्ण राय, सत्यम प्रमाणिक, शंभुनाथ सेन गुप्ता, जीवन राय, सुप्रभात पाल, निर्मल कुमार पात्रा, डीसी डॉ. गौरी शंकर दास, निरंजन कुमार, विद्या भूषण सिंह, बीपी पाठक, संजय कुमार गुप्ता, मुजीब अहमद खान, पार्वती टिर्की सहित अन्य मौजूद थे। गौरतलब है कि उत्सव में जमालपुर, मालदा, सियालदा, आसानसोल, हावड़ा, कंचरापाड़ा, मुख्यालय और चितरंजन के करीब 600 बच्चे व अधिकारियों ने एक से बढ़कर एक कला और एडवेंचर की प्रस्तुतियां देकर तालिया बटोरी। वहीं रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित कर सबका मन मोह लिया।
आयोजित तीन दिवसीय गोल्डन जुबली कब-बुलबुल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में आसनसोल को ए, ए प्लस, ए पल्स ग्रेडेशन किया गया। इसी तरह सेंट्रेल को बी, ए, ए, चितरंजन को ए प्लस, ए प्लस और ए प्लस, हावड़ा को बी, बी, बी, जमालपुर को बी, बी, ए प्लस, कांचरापाड़ा को ए प्लस, ए प्लस और बी, लिलुआ को बी, बी, ए प्लस, मालदा को बी, बी, बी, सियालदह को बी, ए प्लस और बी गेडेशन मार्क दिया गया।