पानी सप्लाई की मांग को लेकर वार्डवासियों ने फूंका पीएचडी कार्यपालक अभियंता का पुतला, प्रदर्शन

जमालपुर जलापूर्ति योजना में पीएचडी विभाग के पदाधिकारियों की मनमानी जारी है। तथा बीते दो दिनों से पानी सप्लाई बंद होने पर वार्डवासी आक्रोशित हो उठे हैं। गुरुवार को नप वार्ड संख्या 28 के पार्षद राकेश तिवारी की अगुवाई में शहर में आक्रोश जुलूस निकाला, तथा केशवपुर स्थित पानी टंकी 4 के समक्ष पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया। मौके पर राकेश तिवारी ने कहा कि दीपावली पर्व में भी वार्डवासियों को एक एक बूंद के लिए दूसरे वार्ड भटकना पड़ रहा है। यहां दो दिनों से पानी का सप्लाई बंद कर रखा है। पूर्व पार्षद गौतम आजाद ने कहा कि जमालपुर जलापूर्ति योजना में पूरी तरह से धांधली चल रही है। पीएचडी विभाग और कपंनी के लोग न सिर्फ जनता, बल्कि सरकार भी उल्लू बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना का सीबीआई से जांच होनी जरूरी है। मौके पर हीरालाल मंडल, प्रदीप विश्वकर्मा, विजय कुमार, नवल किशोर, दिनेश मंडल, रमेश कुमार, छोटू सहित अन्य मौजूद थे।

फोटो जेएमपी:2: डिप्टी सीएम का जन्मदिन मनाते राजद कार्यकर्तागण
राजद परिवार सदस्यों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी का मनाया 34वां जन्मदिन समारोहपूर्वक
सूबे में बेरोजगारों की फटेहाली दूर करने में जुटे हैं डिप्टी सीएम: राजेश रमण
जमालपुर। निज प्रतिनिधि
राष्ट्रीय जनता दल, नगर इकाई जमालपुर की ओर से गुरुवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का 34वां जन्मदिन स्थानीय जगदीशपुर परिसर में समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने की, तथा संचालन राजद युवा राज गुप्ता उर्फ सिंटू ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर जिला राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजू थे। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया और जन्मदिन की बधाई दी है। मौके पर राजेश रमण ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सूबे में बेरोजगारों को रोजगार देने और समाज के मुख्य धारा से जोड़ने में जुटे हैं। आज युवाओं और बेरोजगारों की फटेहाली दूर हो रही है। शिक्षकों की बहाली और पुलिस भर्ती सहित अन्य बहाली निकाली जा रही है। बमबम यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सूबे में भाईचारगी और सौहार्द वातावरण बनाने में भी कामयाब हुए हैं। जनता का दर्द को अपना दर्द समझकर समस्याएं दूर कर रहे हैं। मौके पर नवल किशोर कापड़ी, विनय यादव, धीरेंद्र मंडल, रविंद्र यादवेंदू, नवीन पाल, राकेश चौधरी, सनी पासवान, सत्यम, राज, राकेश साह, विक्की कुमार, जितेंद्र कुमार, फंटूस, पवन कुमार, गोरेलाल, अमित कुमार, धनेश्वर मंडल, बबलू यादव, राहुल कुमार, विमल यादव, पीयूष, आयुष सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *