मां काली के दर्शन को लेकर उमड़ी मंदिरों में भक्तों की भीड़,वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना
जमालपुर: काली पूजा में मां काली के दर्शन को लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही।सोमवार की सुबह से ही खोइचा और आरती करने में लंबी कतारें देखी गयी।हालांकि मां काली की पूजा अर्चन रविवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा से हुई। इसके बाद संध्या व रात तक भक्त माता के दर्शन को लेकर मंदिरों में उमड़ते रहे। सबसे ज्यादा भीड़ जमालपुर के नयागांव मुंगरौड़ा की बमबम काली में देखी गयी।इसके अलावा खलासी मोहल्ला की नवयुवक समिति काली नंबर 9,बद्दीपाड़ा की मां काली,नयागांव रामनगर की मां काली,दौलतपुर की मां काली,नयागांव ढेड़ी गली की मां काली,बड़ी दरियापुर की मां काली,फरीदपुर की मां काली और नयागांव की मां काली की प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इधर, नप मुख्य पार्षद पार्वती देवी और डिप्टी मुख्य पार्षद अंजली कुमारी ने विभिन्न पूजा स्थलों पर पहुंचकर मां काली का दर्शन किया,तथा शहरी क्षेत्र में सुख-समृद्धि और विश्व शांति की कामना की।
चोरी-छिपे बिक्री हुई पटाखें, पुलिस की रही सख्ती
पुलिस-प्रशासन के सख्ती के कारण शहर में पटाखें की दुकानें नहीं सज सकीं। हालांकि कुछ दुकानदारों ने चोरी-छिपे पटाखें बेचने का काम किया। पटाखें की कीमत में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है। 20 रूपये वाली सीधे 80 रूपये में खरीदारी हुई।वहीं पुलिस दिन से लेकर रात तक पटाखें विक्रेताओं की टोह में छापेमारी करती रही।यही कारण है कि दीपावली में पटाखें की शोर शराबा बहुत धीमी रही।छिटपुट आवाजें सुनी गयी।वहीं मोमबत्ती की रोशनी में कुछ जगहों पर जुआरियों का जमघट लगा रहा।