मुंगेर: बुधवार को नगर राजद जमालपुर की ओर से बाबा साहेब डॉभीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि एवं बाबरी मस्जिद शहादत दिवस स्थानीय दौलतपुर में नगर अध्यक्ष बमबम यादव की अध्यक्षता में मनाई गई।वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष नागेश्वर यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के मुंगेर जिलाध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने संविधान निर्माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज हमारे देश का संविधान खतरे में है।संविधान को बचाने को लेकर हम लोगों को एक होना होगा और केंद्र सरकार के गलत नीति का विरोध करना होगा।
उन्होंने कहा कि देश को खंडित करने वाली भाजपा सरकार को जब तक कुर्सी से नहीं उतारेंगे तब तक देश में सामाजिक समरसता कायम नहीं होगा।अंबेडकर जी की विचारधारा समाज के जन-जन तक पहुंचाने का काम करना है।क्योंकि अभी के परिवेश में भी अंबेडकर जी की विचारधारा क्षत-विक्षत करने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि दलित,शोषित,वंचित,पिछड़ा,गरीबों को संविधान के तहत समान अधिकार दिए गए हैं परंतु उस पर अमल नहीं हो रहा है।
वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संजय सिंह यादव,सूरज सिंह,गोरेलाल सिंह,रविंद्र यादवेंदु,रवींद्र कुमार रवि,लटूरी मंडल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज में सामान्य रूप से जिने का अधिकार देने वाले बाबा साहेब की कुर्बानी देश में सदा अजय अमर रहेगा।मौके पर विवेकानंद यादव,विनय यादव,आलोक कुमार,संजय सिंह,राकेश चौधरी,विमल कुमार,कन्हैया यादव,लालू प्रसाद यादव,चंदन कुमार,मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।