मुंगेर। स्वर्गीय अमरजीत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नंद कुमार स्कूल के मैदान में शुक्रवार को फ्रीडम हेरुदियारा और फॉरेस्ट क्लब के बीच खेला गया।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रीडम ने 15 ओवर में 178 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया।फ्रीडम की ओर से सर्वाधिक स्कोर नवीन ने 44 रन बनाए।फॉरेस्ट के ओर से रोबिन ने 3,सोनू सबोरा और अमन ने दो विकेट लिए।

बल्लेबाजी करते हुए फॉरेस्ट ने 9 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी।फॉरेस्ट की ओर से सर्वाधिक स्कोर रोबिन ने 38 रनो का योगदान दिया।फ्रीडम के ओर से निराला ने 3,नवीन और अमित ने दो विकेट लिए।मैच के बीच में नगर आयुक्त मुंगेर ने दोनो खिलाड़ी से परिचय कर हौसला अफजाई किया।

 

मैन ऑफ द मैच नवीन को दिया गया।मैन ऑफ द सीरीज रोबिन,बेस्ट बैट्समैन साहिल,बेस्ट बॉलर सोनू सबोरा,बेस्ट फिल्डर रोहित रहे।वहीं बेस्ट कमेंटेटर चिक्का,बेस्ट स्कोरर प्रिंस,बेस्ट अंपायर मधु सागर सिंह को सम्मानित किया गया।खेल में मुख्य अतिथि के रुप में नगर आयुक्त मुंगेर,युवा जदयू जिला अध्यक्ष विक्की कुमार,होटल उर्वशी पैलेस के प्रोपराइटर गौरव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में लालू गांधी,रीनू चिक्का,विशाल,राजा, प्रिंस ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *